मानवता हृदय से होती है, खाकी वर्दी के अंदर छुपा है नेक दिल इन्सान
मानवता हृदय से होती है, खाकी वर्दी के अंदर छुपा है नेक दिल इन्सान

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



कोरोना से युद्ध में प्रधान आरक्षक राजा सिंह किराड़िया की अनूठी पहल



नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा का मण्डी थाना अनमोल रत्नो से भरा पड़ा है। हर रत्न कोरोना के कारण लगे लॉक डाऊन मे एक एक कर सामने आ रहा है । जिस प्रकार नागदा थाने के सिंघम श्री श्याम चन्द्र शर्मा अपने शांत स्वभाव के धनी जिंदा दिल इन्सान है उसी प्रकार उनके थाने के प्रधान आरक्षक राजा सिंह किराड़िया बेच नम्बर 1706 इंसानियत की मिसाल कायम कर रहे है । यू तो खाकी से हर अपराधी डरता है पर खाकी के अंदर नेक दिल ओर सेवाभावी इन्सान भी हो सकता है आज देखने को मिला।


क्या है पुरा माजरा 


राजा सिंह किराड़िया नागदा थाने पर प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत है जिनकी नजर मे एक युवक सुनील निवासी बामनिया जिला रतलाम आया जिसे देखने के बाद राजा सिंह का मन व्याकुल हो उठा क्यो की वह पागलो की भाति दिखाई दिया, कई महिनों से नहाया नही था उसकी मनोदशा को देख राजा सिंह के मन मे उसके लिये कूछ अच्छा करने का खयाल आया ओर फिर क्या था राजा सिंह से उससे दोस्ती करने का मन बनाया ओर कई दिनो तक उससे बाते करते उसको भोजन करवाते लगभग उसका पुरा खयाल ही रखने लगे। 


वीडियो में देखें : कोरोना से युद्ध में प्रधान आरक्षक राजा सिंह किराड़िया की अनूठी पहल


 



क्योंकि उसको व्यवस्थि जो करना था। ओर आज कई दिनो बाद विशाल गुर्जर की मदद से राजा सिंह ने युवक सुशील को नहला कर साफ कपड़े पहनाए । जो विशाल गुर्जर ले कर आए थे। यह पुरा मामला देखने मे साधारण सी बात हो सकती है किन्तु इस साधारण कार्य के पीछे एक संदेश भी है ।


कोरोना की जंग मे उन दिन दुखियों की भी मदद करना है जिनका कोई नही ना तन पर कपड़ा है ना मन मे विचार । केवल हाथो मे सेनेटाईजर लगाने से कोरोना नही जाएगा । कोरोना से जितना है तो हर इंसान को राजा सिंह किराड़िया ओर विशाल गुर्जर बनना पडेगा।


Popular posts
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image