मध्यप्रदेश की इंदौर की माही पाठक ने किया पाठक परिवार का नाम रोशन गुलक में से दिए 1100 सो रुपये |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के हातोद तहसील के एक छोटे से गाव पालकाँकरिया के नार्मदीय ब्राह्मण युवा संत पंडित जितेंद्र पाठक की 8 साल की बेटी माही पाठक ने गुलक में से 1100 सो रु देकर पाठक परिवार का नाम किया रोशन माही पाठक ने जैसे ही टीवी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का जैसे ही संदेश देखा की देश की मदद करो तो माही ने पापा से कहा कि मेरा गुलक फोड़ दो.
पापा देश मे इस विषम परिस्थिति में एक बहुत अच्छा संदेश देश को दिया है माही ने एक साल का इकठा किया गुलक फोड़ कर पैसे अपनी ही ग्राम पंचायत के सरपंच बबिता यादव पति जसवंत यादव उपसरपंच को दिए पालकाँकरिया को गरीबों को खाने की मदद की कर गरीबों को खाने की मदद की बात कही इस संदेश से सभी को सिख लेना चाहिए आप भी देश की मदद करे घर पर रहकर लेकिन कुछ दान भी करे देश के लिये.