महाकौशल आफिसर्स लेडीज क्लब ने मेडिकल कॉलेज को दिया सेम्पल कलेक्शन बूथ, पीपीई की और एन-95 मास्क भी सौंपे Dr. Priyanka Bharat Yadav, President of Mahakaushal Officers Ladies Club |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर - महाकौशल ऑफीसर्स लेडीज क्लब ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में उपयोगी सेम्पल कलेक्शन बूथ, पीपीई किट और एन-95 मास्क मेडिकल कॉलेज को प्रदान की है ।
महाकौशल आफिसर्स लेडीज क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रियंका भरत यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस में पीड़ितों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा की चिंता करना समाज के हर वर्ग का दायित्व है ।
अपनी इसी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए महाकौशल आफिसर्स क्लब ने आज शनिवार को मेडिकल कॉलेज को एक कोविड सेम्पल कलेक्शन बूथ, 100 पीपीई किट , 100 एन - 95 मास्क मेडिकल एक वाटर प्यूरीफायर, एक वाटर कूलर , हैंड सेनिटाइजर और सेवलान हैंडवाश भी उपलब्ध कराये गये हैं ।