नागदा के पुलिस जवनो सहित थाना प्रभारी व एसडीएम ने भी करवाया स्वास्थ्य परीक्षण



नागदा के पुलिस जवनो सहित थाना प्रभारी व एसडीएम ने भी करवाया स्वास्थ्य परीक्षण




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567




नागदा. औद्योगिक शहर नागदा मे कोरोना के संक्रमण को देखते हुवे पुलिस प्रसाशन लॉक डाऊन को सफल बनाने मे मुस्तैदी से लगा हुवा है साथ ही राजस्व विभाग का अमला नगर की मुलभुत जरूरतो को ध्यान मे रखते हुवे लॉक डाऊन को सफल बनाने ओर कोरोना की चेन तोड़ने मे हर सम्भव प्रयास कर रहा रहे है।




नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर एव एसडीएम श्री आर पी वर्मा ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुवे अपने पुलिस जवानो एव राजस्व टीम की स्वास्थ चिंता के चलते स्वास्थ परीक्षण कराने का मन बनाते हुवे सिविल अस्पताल के बीएमओ कमल सोलंकी को कहा गया। स्वास्थ टीम ने सबसे पहले बिरला ग्राम थाने के आई पी एस अभिनव चौकसे सहित थाने के पूरे स्टाफ का स्वास्थ परीक्षण किया। जिसमे कोई भी पुलिस जवान संक्रमित नही पाया गया । सभी सुरक्षित ओर स्वास्थ है।





वैसे ही मण्डी थाने के थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा के साथ पूरे पुलिस स्टाफ का स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमे कोई भी पोजिटिव नही है।पुरा पुलिस बल स्वास्थ है एक दो जवानो को हल्की खासी जुखाम है जो वायरल है जिसके लिये स्वास्थ टीम ने दवाएं दी है। अधिकारियो ने अपने विभागिय टीम की चिंता करते हुवे जो कदम उठाये है वो सराहनीय है। वही दोनो थानो के पुलिस बल का मनोबल तो बढ़ा ही है साथ ही स्वास्थ जाच से मन का डर भी समाप्त हुवा है जिससे पुलिस बल के आत्म विस्वास मे ईजाफा हुवा है।







तहसील कार्यालय मे अनुविभागीय अधिकारी श्री आर पी वर्मा ने अपनी पुरी टीम का परीक्षण करवाते हुवे स्वयं अपना ओर अपने मित्र सी एस पी मनोज रत्नाकर के स्वास्थ का भी परीक्षण करवाया। श्री वर्मा अब आस्वस्थ हो गये है की पुलिस विभाग एव राजस्व विभाग की पुरी टीम इस कोरोना के खतरे से बाहर है और कोरोना से जंग मे दोगुनी ताकत से लड़ने को तैयार है।




सी एस पी महोदय ने नगर की जनता से अपील करते हुवे कहा है की घरो मे रहे ओर बराबर साबुन से हाथ धोते रहे, हाथ धोते समय नल को बन्द रख कर लगभग 20 सेकंड तक रगड़ रगड़ कर धोएं । बार बार हाथ धोने से पानी भी ज्यादा खर्च होगा । हाथ धोएं किन्तु साबुन लगाते ओर हाथो को मलते समय नल बन्द रखे जिसकी वजह से पानी की बर्बादी कम होगी। ओर घरों मे ही रहे।



Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image