नायब तहसीलदार ने मीट किया जप्त, सड़कों पर बनाया मुर्गा, लॉक डाऊन और शहर कर्फ्यू को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क










नायब तहसीलदार ने मीट किया जप्त, सड़कों पर बनाया मुर्गा, लॉक डाऊन और शहर कर्फ्यू को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567



नागदा, औद्योगिक शहर नागदा मे कर्फ्यू के बाद भी शहर में कई लाेग बेवजह घूम रहे है ताे व्यापारी दुकानाें से ही सामान बेच रहे हैं। इसे लेकर अब प्रशासन सख्ती में मूड में है। दाेनाें नायब तहसीलदार सलाेनी पटवा व अनु जैन ऐसे  लाेगाें पर अब सख्त कार्रवाई कर रही है। दाेनाें सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में अपनी टीम के साथ घूमकर मनमानी करने वालाें काे समझाइश के साथ चेतावनी दे रही हैं।

 

रविवार काे नायब तहसीलदार अनु जैन ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले मांस विक्रेता पर एफआईआर दर्ज कराई। वहीं किराना और सब्जी बेचने वालाें काे चेतावनी दी। इसके अलावा बेवजह घूमने वालाें से उठक-बैठक लगाने के साथ ही उन्हें मुर्गा भी बनवाया। 188 और 269 में प्रकरण दर्ज पटेल गली में कर्फ्यू के बाद भी रविवार काे हीरालाल उर्फ मुन्ना पिता जयराम खटीक द्वारा मांस का विक्रय किया जा रहा था। सुबह 10.30 बजे निरीक्षण में नायब तहसीलदार अनु जैन ने इसे बंद कराकर मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर मंडी पुलिस ने हीरालाल के खिलाफ धारा 188 व 269 में प्रकरण दर्ज किया है। 

 





 

कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालाें पर भी नायब तहसीलदार के अमले द्वारा कार्रवाई की गई। कई क्षेत्रों में लाेगो काे समझाइश दी गई, वहीं युवाऔ पर कार्रवाई की गई। चंबल सागर राेड पर बेवजह घूम रहे युवाओ पर अमले ने कार्रवाई करते हुए उठक-बैठक लगवाई। वहीं मुर्गा भी बनवाया और आगे से कर्फ्यू में बेवजह बाहर नहीं अाने की हिदायत देकर घर रवाना किया।