प्रशासन बार बार बदल रहा है क्वारेंटाइन सेंटर - फैल सकता है संक्रमण
प्रशासन बार बार बदल रहा है क्वारेंटाइन सेंटर - फैल सकता है संक्रमण

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



पूर्व भाजपा विधायक के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने किया बीमा अस्पताल का निरीक्षण



नागदा. ओद्योगिक शहर नागदा मे कोरोना से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को अलग रखने का विचार प्रशासन कई बार बना चुका था किन्तु कूछ ना कूछ परेशानिया खड़ी होती आ रही है जिसको देखते हुवे.


प्रसासन ने इंगोरिया रोड स्थित बीमा हॉस्पिटल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का विचार कर बीमा अस्पताल को क्वारेंटाइन वार्ड बना दिया है ,क्योंकि हर प्रकार की सुविधा की द्रष्टि से यह अस्पताल काफी बड़ा है और आसपास कोई रहवाशी क्षेत्र भी नहीं है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी कम है।


वर्तमान में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ट्रांसपोर्ट नगर के मारूति गार्डन एवं श्रीराम कॉलोनी स्थित बालिका छात्रावास में क्वारेंटाइन कर रखा है । यह सभी लोग वह है जो कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए है या जांच के दौरान कोरोना के लक्षण दिखाई दीये है ।



प्रशासन के सामने परेशानी यह है कि दोनों ही क्वारेटाइन सेंटर ऐसी जगह है ,जहां रिहायशी इलाका है ओर लोग वहा रहते है। वही क्षेत्र के रहवासी क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध कर रहे है । उनका कहना है की क्षेत्र अभी तक इस संक्रमित बिमारी से अछूता है । ऐसे में क्वारेंटाइन किए गए लोगों में एक भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला तो उनके पूरे क्षेत्र में इस बिमारी के फैलने का खतरा बढ़ सकता है । दोनों ही क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय का विरोध करते हुवे अपने क्षेत्र से क्वारेंटाइन सेंटर को हटाने की मांग कर डाली है।


इनका कहना है :- 1 अनुविभागीय अधिकारी आर पी वर्मा, 2 पुर्व विधायक भाजपा- दिलीप सिंह शेखावत, 3 पुर्व नपा अध्यक्ष- अशोक मालवीय



ऐसे मे चौथी बार प्रशासन द्वारा बदलाव करते हुवे बीमा हॉस्पिटल को क्वोरेंटाइन सेंटर बनाया गया है जो सुविधा एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से यह कोरेंनटाइन सेंटर प्रशासन एवं क्वारेंटाइन किए गए लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प बन सकता है । वही अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ होने के कारण यहां क्वारेंटाइन किए गए लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा भी मिल सकेगी , साथ ही अस्पताल की क्षमता अनुसार संदिग्ध लोगों को क्वारेंटाइन किया जा सकेगा ।



भाजपा नेताओं के साथ अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी दरअसल लोगों की परेशानियों को देखते हुए पूर्व विधायक दिलीप शेखावत ने एसडीएम आरपी वर्मा को बीमा अस्पताल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का सुझाव दिया था , जिस पर अमल करते हए एसडीएम वर्मा अपने पूरे अमले के साथ बीमा अस्पताल पहुंचे और वहां की सुविधाओं को जांचा ।


निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक शेखावत के अलावा पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय , भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल , सीएसपी मनोज रत्नाकर , नपा सीएमओ सतीश मटसेनिया , बसंत रघुवंशी आदि मौजूद थे ।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image