पुलिस की निगरानी में नई दिल्ली का कन्टेनमेंट एरिया लगवाये गये सीसीटीवी केमरे, सभी पर रहेगी नजर



पुलिस की निगरानी में नई दिल्ली का कन्टेनमेंट एरिया लगवाये गये सीसीटीवी केमरे, सभी पर रहेगी नजर




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567




नागदा, संक्रमित युवक के मिलते ही नागदा के नई दिल्ली क्षेत्र को, प्रशासन ने कंटेंनमेंट एरिया घोषित कर सिल कर दिया । जिसमे पुलिस ने राजस्व विभाग के सहयोग से 16 सीसी टीवी केमरे लगाये गये है, वही अब पूरे क्षेत्र की निगरानी पुलिस 16 केमरो से करेगी । यदि कोई अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाता दिखाई दिया तो होगी कार्यवाही।