पुलिस विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों का किया गया कोरोना (कोविद-19) टेस्ट, सेम्पल कलेक्शन बूथ से लिया गया सेम्पल



पुलिस विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों का किया गया कोरोना (कोविद-19) टेस्ट, सेम्पल कलेक्शन बूथ से लिया गया सेम्पल




TOC NEWS @ www.tocnews.org




जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 





कोरोना (कोविद-19) टेस्ट पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों लिया गया सेम्पल





रायगढ़. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के पुलीस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । पुलिस विभाग जो दिन रात चौक चौराहे में अपनी ड्यूटी करते रहते है अनेक लोगो से उनका सामना होता इस बात को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लेते हुए बहुत से पुलिसकर्मियों के कोरोना कोविद -19 टेस्ट के लिए सेम्पल प्राप्त किया गया व उनकी सामान्य जाँच की गई ।




इस बार कोरोना के लिए बने हॉस्पिटल 100 बेड एम सी एच में नए बने सेम्पल कलेक्सन बूथ से सेम्पल लिया गया नए बने सेंपल कलेक्शन बूथ की खासियत कोरोना (कोविद-19 )के नोडल अधिकारी डॉ वेदप्रकाश गिल्ले ने ANI News India से बताया कि नए सेंपल कलेक्शन बूथ से सेंपल लेने में स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरो को संक्रमण का खतरा ना के बराबर होता है । इससे कोई भी स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर किसी भी रोगी के सीधे संपर्क में नही आता।




डॉ.गिल्ले ने बताया कि अस्पताल में स्क्रीनिंग ओपीडी के समीप सैंपल कलेक्शन बूथ बनाया गया है। जो अगले 3-4 दिनों में पूर्णत: तैयार हो जायेगा। सैंपल कलेक्शन बूथ एक क्लोज्ड चेम्बर होता है। जो सभी ओर से कांच व एल्युमीनियम से पैक होता है। जिसके पीछे की ओर एक दरवाजा होता है जिससे तकनीशियन सेम्पल लेने अंदर जाता है। बूथ में सैंपल लेने के लिए दो छेद होते हैं जिनमें ग्लव्स जुड़े हुए होते हैं।




इसके अंदर खड़े होकर लैब टैक्नीशियन द्वारा छेद से हाथ निकाल कर ग्लव्स की सहायता से बूथ के सामने बैठे मरीज का स्वाब सेम्पल लिया जाता है। सैंपल कलेक्शन बूथ कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने का बेहतर व अधिक सुरक्षित तरीका है। इस बूथ के लगने से बार-बार तकनीशियन को पीपीई किट पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी व किट की खपत कम होगी।



Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image