पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हुई , एसपी ऑफिस, रक्षित केन्द्र, ट्रैफिक थाना व 6वीं बटालियन में थर्मल स्क्रीनिंग
पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हुई , एसपी ऑफिस, रक्षित केन्द्र, ट्रैफिक थाना व 6वीं बटालियन में थर्मल स्क्रीनिंग

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



  • पुलिस कॉलोनियों में थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के सर्वे का कार्य जारी

  • सैनिटाइजर टनल, पीपीटी किट, स्प्रे सैनिटाइज मशीन के बाद अब थर्मल स्क्रीनिंग गन.


रायगढ़, इस लाक डाउन में महत्वपूर्ण विभागों को छोड़कर शेष विभागों में कार्य बंद है या तो कर्मचारियों की संख्या कम कर दी है परंतु पुलिस विभाग में रिजर्व फोर्स तक लॉक डाउन में अपने कर्तव्य निभा रहे हैं ।


लाक डाउन में जहां लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाने पर पाबंदी है वहीं पुलिस वाले अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे में पुलिस वाले एवं उनके परिवारवालों की सुरक्षा संजीदगी का विषय है । जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारवालों की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा है।


इसे भी पढ़ें :- वीडियों ख़बर : जावेद खान कोरोना पॉजिटिव रासुका बंदी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से फरार नरसिंहपुर में गिरफ्तार, जबलपुर एसपी अमित सिंह हटाये गये


उनके द्वारा पहले एसपी ऑफिस, थाना कोतवाली और रक्षित केंद्र रायगढ़ में सैनिटाइजर टनल लगवाया गया । उसके पश्चात PPT किट से लैस एक विशेष टीम तैयार की गई है । साथ ही सभी थाना चौकियों को स्प्रे सैनिटाइज मशीन से सैनिटाइज कराया गया है ।


वे अपने थाना/चौकी के हर दौरे में अधिकारियों की ली गई हर मीटिंग में पुलिसवालों को स्वयं सावधानी बरतने एवं परिवारवालों का विशेष ध्यान रखने की हिदायत देते हैं । 


इसे भी पढ़ें :- कोरोना पॉजिटिव एनएसए कैदी जावेद खान मेडिकल आइसोलेशन वार्ड से फरार हुआ, इंदौर से भेजा गया था जबलपुर


यही कारण है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा ही रक्षित केंद्र उर्दना एवं 6वीं बटालियन में निवासरत पुलिस परिवार के लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण सर्दी जुकाम, खांसी जैसी लक्षणों का सर्वे करने का कार्य पुलिस हॉस्पिटल के स्टाफ से कराया जा रहा है ।


इसे भी पढ़ें :- बरमकेला-डोंगरीपाली के सप्राइज चेक पर SP रायगढ़, लॉक डाउन में छूट दिये जाने पर भी अपनी मुस्तैदी रखें बरकरार, दिए महत्वूर्ण निर्देश


आज पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग गन एसपी ऑफिस, ट्रैफिक थाना, रक्षित केंद्र व 6वीं बटालियन के लिए प्रदाय किया गया है । थर्मल स्क्रीनिंग से टेंपरेचर लेने का कार्य पुलिस कार्यालय, ट्रैफिक थाना, 6वीं बटालियन से प्रारंभ किया गया है । आज दोपहर पुलिस कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गई है.


इसे भी पढ़ें :- शहर में धड़ल्ले से चल रही अवैध शराब की तस्करी, 139 पेटी देशी शराब कीमती 6 लाख रूपये की तथा लीलेण्ड चार पहिया वाहन पकड़ा, कई जगह कार्यवाही का इन्तजार


तथा अब पुलिस कार्यालय आने वाले भी थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइज टनल से गुजरने के पश्चात ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे । ट्रैफिक थाना, पुलिस लाइन एवं सशस्त्र बल के जवानों को ड्यूटी पर जाने और आने के समय थर्मल स्क्रीनिंग गन से उनका टेंपरेचर लिया जावेगा। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को भी इस प्रकार की व्यवस्था बनाने को कहा गया है ।


Popular posts
उद्योग आमंत्रित करने में देर नहीं करना है, औद्योगिक भूमि तथा नीति परिदृश्य पर बैठक
Image
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
मेथोडिस चर्च संस्थान के घोटालेबाज विशप एम. ए. डेनियल, मनीष एस गिडियन, एरिक पी. नाथ की अग्रिम जमानत की सुनवाई 4अप्रैल २०२३ को जबलपुर कोर्ट में हुई माननीय न्यायालय ने इन चिटरबाजों की जमानत निरस्त, जल्द जायेंगे गिरफ्तार होकर जेल
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
पर्यटन की संभावना के बावजूद रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित शेरगढ़ का किला
Image