पुराने फ्रिज से यूवी चैंबर का निर्माण किया मिली चौबे ने 18 बेड के 9 आइसोलेशन वार्ड बनाए |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल । देश के असली कोहिनूर जो विपरीत परिस्थितियों में लोगों का सहारा बन जाते हैं ऐसी एक नायिका है, मिली चौबे जो रायपुर के अंबेडकर हॉस्पिटल में संविदा पद पर बायोमेडिकल इंजीनियर हैं।
उन्होंने खराब फ्रिज को UV चैंबर में कन्वर्ट किया है उल्लेखनीय है कि मिली चौबे ने 18 बेड के 9 आइसोलेशन वार्ड बनाए और उन्होंने वो सभी उपकरण बनाएं जो कि हॉस्पिटल में खराब उपकरण थे.
लेकिन इतना सराहनीय कार्य करने के बाद भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार का ध्यान इन ऐतिहासिक कार्यों पर नहीं गया ।
मिली राष्ट्रीय भावनाओं से सेवा दे रही हैं 24 घंटे मरीज और राष्ट्र की सेवा कर रही हैं सही मायनों में यह देश के अनमोल स्तंभ हैं और इनके कार्यों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।