सीतापुर की ओर से गांजा लेकर आ रहे महिला एवं पुरुष को सोनपुर के पास कापू पुलिस ने पकड़ा
सीतापुर की ओर से गांजा लेकर आ रहे महिला एवं पुरुष को सोनपुर के पास कापू पुलिस ने पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



आरोपियों से 2 किलो गांजा व उनकी मोटरसाइकिल की गई जप्त    



रायगढ़. थाना छाल अंतर्गत चंद्रशेखरपुर एडु में रहने वाले चंद्रमणि सिदार और रमला दुबे दिनांक 16.04.2020 के रात्रि सीतापुर की ओर से गांजा लेकर मोटरसाइकिल पर वापस अपने घर जा रहे थे जिन्हें मुखबीर सूचना पर कापू पुलिस द्वारा सोनपुर मेन रोड पर रात्रि करीब 8:00 बजे पकड़े हैं ।


इसे भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश में बुलेट ट्रेन स्पीड तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 55 मौतों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 1164 हुई, 94 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव


जानकारी के अनुसार कापू पुलिस को सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन प्लस पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के पीछे एक महिला को बिठाकर गांजा लेकर कापू होते जाएंगे, जिस कापू थाना प्रभारी उपनिरीक्षक धनीराम राठौर द्वारा अपने स्टाफ के साथ रात्रि करीब 8:00 बजे सोनपुर मेन रोड के पास दोनों को आते पकड़े ।


इसे भी पढ़ें :- एएसआई का हाथ काटने वाले निहंग बलविंदर को लेकर हुआ बड़ा ख़ुलासा, इतना खुंखार अब खुली पोल


आरोपियों से 02 किलो गांजा कीमती ₹12,000 एवं मोटर सायकल क्रमांक CG-07 LR-2069 हीरो होण्डा पैशन प्लस जप्त किया गया है । आरोपी (1) श्री चद्रमणी सिदार पिता श्री मालिक राम सिदार उम्र 35 वर्ष (2) श्रीमती रमला दुबे पति श्री हीराधर दुबे उम्र 55 वर्ष साकिन साकिनान चन्द्रशेखरपुर (एडू) के विरुद्ध थाना कापू में 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।