शहर के कोरोना योद्धाओं का गुलाब फूल और मैसेज प्लेकार्ड से अभिनंदन
शहर के कोरोना योद्धाओं का गुलाब फूल और मैसेज प्लेकार्ड से अभिनंदन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



रायगढ़ पुलिस की मुहिम में अपनी जिम्मेदारी का बोध पाकर गदगद शहरवासी



रायगढ़ पुलिस द्वारा आज शहर के उन तमाम कोरोना योद्धाओं को गुलाब फूल के साथ उनके महत्वपूर्ण कर्त्तव्य को दर्शाने वाले मैसेज प्लेकार्ड से प्रमुख चौंक-चौराहों पर अभिनंदन कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया ।


दिनांक 24.03.2020 से लागू हूये लॉक डाउन को देशभर में एक माह से अधिक समय हो गया है । हर जिले की तरह इस जिले में भी जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक के लिये लॉक डाउन का शतप्रतिशत पालन करना सबसे बड़ी चुनौती थी । इस दौरान राज्य सरकार से प्राप्त महत्वपूर्ण दिशा निर्देश एवं जिले के शीर्ष अधिकारियों द्वारा सभी विभागों से बैठाये गए तालमेल एवं जमीनी स्तर पर किये गए कार्य के परिणाम स्वरूप जिला कोरोनावायरस से संक्रमण मुक्त है। जिले के तमाम विभागों की मेहनत सार्थक जब होती है, जब जिलेवासी स्वयं अपनी जिम्मेदारी जानकर घरों में रहते हैं और आवश्यक काम से बाहर ‍निकलने पर शारीरिक दूरी का पालन करतें हैं ।





शहर के कोरोना योद्धाओं का गुलाब फूल और मैसेज प्लेकार्ड से अभिनंदन



रायगढ़ पुलिस की बात की जाये तो रायगढ़ एसपी श्री संतोष कुमार सिंह की टीम, जिले में लगातार लोगों को समझाइस देकर घरों में रहने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की गई तो कभी पुलिस की सख्ती और बेवजह बाहर घूमने वालों के वाहनों की जब्ती कार्यवाही भी देखने को मिली । जिला प्रशासन और रायगढ़ पुलिस की लॉक डाउन में सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि औद्योगिक जिले से मजदूरों का पलायन रोका गया, उनकी समुचित व्यवस्था कराई गई ।


अंतरजिला व अंतर्राज्यीय बॉर्डर को सील किया गया परन्तु अति आवश्यक सेवाओं वाली वाहन इससे प्रभावित नहीं हुये । जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशित छूट के समय पुलिस स्टाफ लोगों को अनावश्यक न निकलने और जरूरी काम से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईश देते नजर आ रहे हैं ।





शहर के कोरोना योद्धाओं का गुलाब फूल और मैसेज प्लेकार्ड से अभिनंदन



आज शहर में अधिकारीगण और थानेदार शहर के कोरोना वारियर्स स्वच्छता कर्मी, प्रेस मीडिया कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, विद्युत सेवक, पुलिसकर्मी, अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखने वाले जिम्मेदार नागरिकों को उनके गंतव्य में जाने के दौरान गुलाब का फूल और उन्हें मोटीवेट करने वाले एक मैसेज का प्लेकार्ड दिया गया । इस कार्य का मक़सद हमारे कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहित करना है , वे अपनी सेवाएं देने इस खतरे के बीच घर से बाहर है और उनकी बदौलत हम अपने घरों में सुरक्षित है ।


इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा बैगर मास्क लगाए घूमते लोगों को मास्क पहनाया गया, इन्हें समझाईश दी गई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे लोगों की प्रशंसा किया गया । ‍जिला पुलिस के इस मुहिम की चर्चा आज शहर में हो रही है । शहरवालों ने लॉक डाउन में जिला पुलिस को भिन्न- भिन्न रूपों में देखा है, बहरहाल जिला पुलिस के इस अनोखे कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है ।


Popular posts
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
महिला के सामने हस्तमैथुन करते हुए थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, Video अकेले में देखें, दारोगा निलंबित मुकदमा दर्ज
Image
पत्रकार संगठन AISNA, ALL INDIA SMALL NEWS PAPERS ASSOCIATION
Image
हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image