शराब दुकान के पीछे से शराब लेकर निकल रहे थे शराब, क्राईम ब्रांच जबलपुर टीम की दबिश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 48 पाव एवं 32 बॉटल अंग्रेजी शराब जप्त |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर । महाराजपुर शराब दुकान के पीछे पप्पू उर्फ लक्ष्मण बर्मन अपने साथी सुनील साहू निवासी रांझी, टिंकू जाट निवासी घमापुर, बबलू जयसवाल के साथ शराब दुकान के पीछे से शराब लेकर निकल रहे थे उसी समय क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा दबिश दी गयी.
सह आरोपी सुनील साहू, टिंकू जाट, बबलू जयसवाल पहले ही भाग निकले। पप्पू उर्फ लक्ष्मण को घेराबंदी कर पकडा गया जिससे 06 बॉटल जिन, 02 बॉटल, 16 बॉटल रम कुल 24 बॉटल अंग्रेजी शराब, 01 एक्टिवा गाड़ी एमपी 20-एस.व्ही. 1058 जप्त की गयी। थाना अधारताल धारा 34(ए) आबकारी एक्ट 188, 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी ।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पप्पू उर्फ लक्ष्मण बर्मन के द्वारा बताया गया कि वह महाराजपुर शराब दुकान में मैनेजर है एवं दिनांक 22.03.2020 को आबकारी विभाग के द्वारा दुकान को सील कर दिये जाते समय उसने उक्त शराब छिपा कर रख लिया था, लक्ष्मण बर्मन के बयान की सत्यता की जांच की जा रही है आबकारी विभाग से भी शराब दुकान के स्टाक के संबंध में तस्दीक करायी जा रही है। लक्ष्मण बर्मन के द्वारा बताया गया कि उक्त शराब लायसेंसी रितेश शर्मा संगीता ट्रेडर्स घमापुर की है।
इसी प्रकार क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थाना पनागर क्षेत्र के अंतर्गत गुरुनानक वार्ड पटेल सेनेटरी के पीछे से दो लड़को के द्वारा अवैध रुप से ,शराब रखे होने की सूचना पर गुरूनानक वार्ड पनागर में अंग्रेजी शराब ठेके के कर्मचारियो के किराये के कमरे मे दबिश दी जहॉ 2 व्यक्ति मिले जिन्होने नाम पता पूछने पर अपने नाम श्याम बहादुर सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी मानापुर आसपुर जिला आसपुर देवसरा उत्तरप्रदेश हाल निवासी पनागर
एवं सदींप सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खजुरा थाना मेहनगर जिला आजमगढ हाल निवासी पनागर बताये जो चैक करने पर कमरे मे रॉयल स्टेग व्हिसकी के 48 पाव, एमडी व्हीस्की की 5 बॉटल, एमडी रम 1 बॉटल, ब्लंडर प्राईड के 2 बॉटल, के रखे मिले जिसे जप्त करते हुये थाना पनागर में धारा 34(ए) आबकारी एक्ट 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी श्याम बहादुर के द्वारा उक्त शराब लायसेंसी ठेकेदार अरूण प्रताप सिंह उर्फ बब्बा की होना बताया है।
आरोपियें को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रमोद पांडे, आरक्षक अजीत पटेल, राजेश केवट, अनिल शर्मा, नितिन जोशी, महेन्द्र पटेल, मुकेश परिहार, सुजेश , आनंद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।