शिद्दत से लोगों की सेवा में जुटी कोतरारोड पुलिस, एक तरफ संक्रमण से बचाव दूसरी और जरूरतमंदों को हर संभव मदद
शिद्दत से लोगों की सेवा में जुटी कोतरारोड पुलिस, एक तरफ संक्रमण से बचाव दूसरी और जरूरतमंदों को हर संभव मदद

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



मूकबधिर आश्रम में रहने वाले बच्चों को प्रतिदिन दोनों समय पका हुआ भोजन 



रायगढ़ पुलिस जिले भर में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, कल केवल शहर में बेवजह घूमने वालों पर करीब 400 प्रकरण एम.व्ही.एक्ट के तहत बनाए गए थे । वहीं प्रतिदिन जरूरतमंदों को हर संभव पहुंचा कर पुलिस मानवीयता भी दिखा रही है ।


लाक डाउन में पुलिस प्रशासन द्वारा असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों से भी मदद ली जा रही है । देखा गया है कि पुलिस धार्मिक स्थलों के बाहर फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को चिन्हित कर प्रतिदिन दोनों वक्त भोजन उपलब्ध करा रही है ।


इसे भी पढ़ें :- गुलाब सिंह बघेल ने मृतक को दी मुखाग्नि ख़बर झूठी : कोरोना संक्रमित मृतक प्रेम मेवाड़ा के पुत्र संदीप मेवाड़ा ने लगाया प्रशासन और तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप, वीडियो में बताई हकीकत   


‌ इसी बीच थाना प्रभारी कोतरारोड युवराज तिवारी द्वारा कोसमनारा बाबा धाम के निकट मूकबधिर आश्रम में रहने वाले बच्चों को प्रतिदिन दोनों समय पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । आश्रम के लोगों ने कोतरारोड पेट्रोलिंग को बताया गया था कि आश्रम में जलाऊ लकड़ी समाप्त हो गया है तब थाना प्रभारी के कहने पर कोतरा रोड पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव व मनोज जोल्हे द्वारा प्रतिदिन आश्रम के बच्चों को दोनों वक्त पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहे थे । 


इसे भी पढ़ें :- पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हुई , एसपी ऑफिस, रक्षित केन्द्र, ट्रैफिक थाना व 6वीं बटालियन में थर्मल स्क्रीनिंग


आज आश्रम वालों ने लकड़ी की व्यवस्था करने को बोले तो थाना प्रभारी कोतरारोड द्वारा अपने स्टाफ से स्थानीय स्तर पर काफी लकड़ियां आश्रम के लिए उपलब्ध कराई गई है । उनके द्वारा आश्रम के व्यवस्थापक को कहा गया है कि आश्रम के लिए अन्य किसी चीज की आवश्यकता हो तो निसंकोच बताएं ।


इसे भी पढ़ें :- लॉक डाउन तोड़ने वालों पर सराफा टी आई अमृता सोलंकी ने दोस्त को दोस्त से ही पड़वाए डंडे, बोली – अब समझ में आया