थाना प्रभारी साईंखेड़ा आशीष बोबचे को उनके स्टाफ सहित सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया |
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65
साईंखेड़ा। भारतीय स्टेट बैंक शाखा साईंखेड़ा , मेनेजर ने कोरोना योद्धा -थाना प्रभारी साईंखेड़ा श्री आशीष बोबचे को उनके स्टाफ सहित सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए. कोरोना सुरक्षा में बैंक की मदद करने के चलते।
बैंक की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया एसबीआई मैनेजर साईं खेड़ा: यह सम्मान पत्र मेनेजर श्री डहेरिया ने अपनी ही शाखा में कोरोना योद्धाओं को सरप्राइज के तौर पर उस बक्त प्रदान किया जब कोरोना रोकथाम हेतु बैंक ग्राहकों की सोशल डिस्टेन्सिंग की मानीटरिंग हेतु पुलिस विभाग का मोबाइल उड़नदस्ता बैंक में विजिट के लिए आया!
इस मोके पर बैंक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा एसबीआई मैनेजर साईं खेड़ा बैंक मेनेजर श्री यगल डहेरिया, कोविड -19 सुरक्षा में तैनात पुलिस विभाग थाना साईंखेड़ा से बहुत प्रभावित हुये और उनको सम्मान पत्र भेंट कर सभी पुलिस स्टाफ का सहृदय सम्मान कर उनका आभार व्यक्त किया एसबीआई मैनेजर साईं खेड़ा: पुलिस विभाग का हौसला बढ़ाने को घ्यानगत रखते हुये श्री डहेरिया की इस पहल को बड़ी ही सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है,
इस पहल से लोकहित में सतत कार्य कर रहे जाबाजों का हौसला बुलन्द होगा एसबीआई मैनेजर साईं खेड़ा: सम्मान पत्र के साथ सभी कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा की दृष्टि से एक -एक गमछे भी भेंट किये!