उज्जैन सांसद के सहयोग से राजस्थान के जैसलमेर, रामदेवरा सहित अलग अलग जगह पर मजदूरी करने गए 800 से अधिक मजदूरों का अपने घर पहुचना शुरू
उज्जैन सांसद के सहयोग से राजस्थान के जैसलमेर, रामदेवरा सहित अलग अलग जगह पर मजदूरी करने गए 800 से अधिक मजदूरों का अपने घर पहुचना शुरू

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



शाम 5 बजे तक 7 बसों में सवार होकर 200 से अधिक मजदूर पहुच चुके थे कृषि उपज मंडी, रात तक सभी पहुँचेगे



नागदा । राजस्थान के अलग अलग जिलों में फसे मजदूरों के आने का क्रम शुरू हो गया है। सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा मजदूरों को लाने के लिए मुख्यमंत्री से बात कर कलेक्टर को निर्देश देने के बाद राजस्थान- मध्य्प्रदेश की सीमा पर मौजूद 800 से अधिक मजदूरों के आने का क्रम शुरू हो गया है


शाम 5 बजे तक 200 से अधिक मजदूर 7 बसों में सवार होकर कृषि उपज मंडी समिति खाचरौद पहुँच गए हैं। यहां पर पहले से मौजूद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। शेष बचे मजदूर भी देर रात तक यहां पहुच जाएंगे। मंगलवार को यहां पहुँचे मजदूरों की कुशलचेम पूछने ओर उनकी भोजन पानी की व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, सांसद अनिल फिरोजिया के सहियोगी प्रकाश जैन, मंडल अध्यक्ष दिनेश जाट, चेतन शर्मा, बद्रीलाल सांगितला आदि ने खाचरोद कृषि उपज मंडी पहुँचकर जानकारी ली।



सांसद ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा कर कलेक्टर को किया था निर्देशित



इसे भी पढ़ें :- संदिग्ध वस्तु कालोनी की गली में दिखने पर मची सनसनी, खौफजदा निवासियों ने बुलाई पुलिस, हुआ यह खुलासा देखें वीडियो


दरसल कुछ दिनों पहले राजस्थान के अलग अलग जिलों में फसे मजदूरों की जानकरी मिलने पर सांसद अनिल फिरोजिया के सहायक प्रकाश जैन ने इस बात की जानकारी सांसद अनिल फिरोजिया को दी थी। साथ ही पूर्व विधयक दिलीप सिंह शेखावत ने भी इस बारे में सांसद फिरोजिया से लगातार चर्चा करने के साथ ही कुछ मजदूरों से भी कगातर संपर्क स्थापित कर रखा था।



सांसद ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करने के साथ ही कलेक्टर उज्जैन शशांक मिश्रा को निर्देशित कर मजदूरों को जल्द से जल्द लाने के निर्देश दिए थे।


इसे भी पढ़ें :- 19 वर्षिय खुबससूरत युवती के गाल पर ब्लेड मारी, चेहरा बिगाड़ा, दिल दहला देने वाला हादसा


बसों के जाने से लेकर आने तक रहे सतत संपर्क में


सोमवार शाम को यहां से बसों के रावना होने से लेकर मंगलवार शाम को बसों के यहां आने तक सांसद अनिल फिरोजिया लगातार बस के साथ गए कर्मचारियों, वहां फसे किसानों व अधिकारियों के संपर्क में रहे। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य
जरूरी दिशा निर्देश भी जिम्मेदारों को दिए।


इसे भी पढ़ें :- वीडियो : अर्णब गोस्वामी नीच आदमी है पत्रकारिता में कलंक है : पत्रकारिता पुरोधा वेद प्रताप वैदिक का फूटा गुस्सा, प्रेसवार्ता से इस पत्रकार को बाहर निकलवाया


सांसद की सक्रियता के कारण गाँव गाँव के किसानों की बनने लगी सूची


जब सांसद अनिल फिरोजिया को जानकारी मिली कि बड़ी संख्या में यहां के मजदूर वहां फसे है तो उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामले से अवगत करवाने के बाद कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे हर गाँव से मजदूरी के लिए दूसरे प्रदेशों में गए मजदूरों की लिस्ट तैयार करे। इसके बाद अमले ने ताबड़तोड़ लिस्ट तैयार की ओर इस लिस्ट के आधार पर सबसे पहले राजस्थान में फसे मजदूरों को लाने का काम किया गया।


ग्राम सचिव को नोट करवाए जानकारी


सांसद फिरोजिया ने लोगों से अपील की है कि वे कही भटके नही, बल्कि अपने ग्राम सचिव को दूसरे प्रदेशों में गए मजदूरों की जानकारी दर्ज करवा दे।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image