"विध्वंसक विषाणु शक्ति" कोरोना पर रसायन शास्त्री डॉ. रीना की कलम से जन्में शब्दो ने कविता का रुप लिया
"विध्वंसक विषाणु शक्ति" कोरोना पर रसायन शास्त्री डॉ. रीना की कलम से जन्में शब्दो ने कविता का रुप लिया

 


TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


कोरोना "विध्वंसक विषाणु शक्ति" कोरोना ने मातम का माहौल बनाया


नागदा जं.। वर्तमान परिदृश्य में कोरोना ने एक विध्वंसक विषाणु (वायरस) शक्ति का रूप धारण किया है। मानव जीवन को एकांत की ओर अग्रसर किया है। अपनत्व, खुशहाली और विकास को खालीपन से भर दिया है। प्रधान मंत्री मोदी ने इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन, स्वच्छता एवं अनुशासन को शस्त्र बनाया है। नागदा की बेटी ने कोरोना विषाणु और जनमानस के मर्म को गहराई से समझा और लॉकडाउन के समय  में रचनात्मकता को अपनाकर शब्दो को लेखनीबद्ध किया। देश की विषम स्थितियों को देखते हुए रसायन शास्त्र से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बावजूद भी नागदा की बेटी ने लॉकडाउन समय में इस वैश्विक महामारी पर कविता का सृजन किया है।


कोरोना पर डॉ. रीना रवि मालपानी की कलम से जन्मे शब्दो को कागजों पर उकेरा है जो एक कविता के रुप मे आज आप के सामने है :- 


कोरोना "विध्वंसक विषाणु शक्ति"


कोरोना ने मातम का माहौल बनाया, जीवन के अस्तित्व पर प्रश्न  चिन्ह लगाया।


कोरोना ने सनातन धर्म याद दिलाया, हाथ जोड़कर अभिवादन करना सिखाया।


कोरोना ने आँख, नाक और मुँह को अपना प्रवेश द्वार बनाया, हमने भी स्वच्छता के नियमो को पूर्ण रूप से अपनाया। 


कोरोना ने मायूसी का प्रसार किया, हमने भी दृढ़ निश्चय से उसका साक्षात्कार किया।


कोरोना तूने मानव जाति को शिकार बनाया, पर डॉक्टर ने भी पूर्ण समर्पण से तुझे हराया।


कोरोना तूने गति पर विराम लगाया, परंतु हमने मानवता पर अटूट विश्वास दिखाया।


कोरोना तूने जन -जन पर कहर बरसाया, जनमानस के जीवन से खुशहाली को दूर भगाया।


कोरोना तूने आवागमन को बाधित किया, मेल मिलाप का दस्तूर जीवन से गायब किया।


कोरोना तूने विनाश का रास्ता अपनाया, हमने भी ईश्वरीय सत्ता पर पूर्ण विश्वास दिखाया।


कोरोना तूने जन-जन में अलगाव को बढ़ाया, हमने भी अपने सुक्ष्म प्रयासों से जिंदगियों को बचाया।


कोरोना तूने विश्व में सन्नाटे को हर तरफ फैलाया, हमने भी प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाया।


कोरोना तूने विध्वंस का विकराल स्वरूप अपनाया, हमने भी एकजुट होकर तुझे हराने  का मन बनाया।


कोरोना तूने बेगुनाह मासूमो को निशाना बनाया, हमने भी अनुशासन में रहकर तेरा विस्तार गिराया।


कोरोना ने जनता की आजादी पर प्रतिबंध लगाया, मोदीजी ने भी लॉकडाउन द्वारा बचने का रास्ता सुझाया। 


कोरोना तूने महामारी का रूप अपनाया, हमने भी भारत को कोरोना मुक्त करने का बीड़ा उठाया।


कोरोना तूने विश्व मे मानव पीड़ा को बढ़ाया, हमे भी पुरातन संस्कृति को छोड़ने का दुष्परिणाम बताया।


कोरोना तूने मृत्यु को अपना लक्ष्य बनाया, हमने भी एकांत को जीवन रक्षा का शस्त्र बनाया।


कोरोना तूने वैश्विक महामारी बनकर हाहाकार मचाया, तब विश्व को भारतीय संस्कृति का महत्व समझ आया।  


कोरोना तूने विध्वंसक विषाणु शक्ति का रूप अपनाया, पर भारत ने भी एकजुटता और धैर्य को अपना मूल मंत्र बनाया।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image