युवती के बगैर जानकारी उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट, भद्दे कमेंट पर शिकायत, युवक के विरुद्ध अपराध दर्ज |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
युवती ने कोतवाली में दर्ज कराया अज्ञात युवक के विरुद्ध अपराध
रायगढ़। थाना कोतवाली रायगढ़ में आज दिनांक 16.04.2020 को 23 वर्षीय युवती द्वारा अज्ञात युवक के विरुद्ध उसकी बगैर अनुमति उसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने तथा पोस्ट पर अश्लील/भद्दे कमेंट किए जाने को लेकर शिकायत किया गया है ।
युवती के लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 302/2020 धारा 509 का भा.द.वि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । युवती बताई कि दिनांक 12.04.2020 को व्हाट्सएप में उसने अपनी एक फोटो स्टेटस पर अपलोड की थी जिसे तुरंत डिलीट कर दी । वही फोटो दिनांक 15.04.2020 को उसने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखा । उस फोटो पर कई तरह के भद्दे कमेंट किए गए थे ।
युवती को आशंका है कि उसके व्हाट्सएप स्टेटस से उस व्यक्ति ने उसके फोटो को अपलोड कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है । युवती के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।