युवती की कोरोना पोजिटिव रिपाेर्ट आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अलर्ट, 34 लोगों को आइसोलेट किया



युवती की कोरोना पोजिटिव रिपाेर्ट आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अलर्ट, 34 लोगों को आइसोलेट किया




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567





नागदा मे कोरोना संक्रमित की संख्या 02 हुई





नागदा. नागदा के नई दिल्ली क्षेत्र के काेराेना संक्रमित युवक के परिवार की रिपाेर्ट आना प्रारंभ हाे गई है। पहली रिपाेर्ट शुक्रवार सुबह 9 बजे अाई, जिसमें 20 वर्षीय उसकी बहन काेराेना पॉजिटिव पाई गई है। युवती की रिपाेर्ट आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट हाे गया। सुबह 10 बजे स्वास्थ्य अमले ने पहुंचकर संक्रमित युवती और उससे मिलने-जुलने वाले व्यक्तियाें की जानकारी जुटाई। उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।




क्षेत्र के लगभग 34 लाेगाें काे स्वास्थ्य अमले ने आइसोलेट किया है। इसमें संक्रमित युवक के पड़ाेसी, उसके दाेस्ताें का परिवार, युवती जहां खाना बनाने जाती थी, वह परिवार भी शामिल है। इसके अलावा भी स्वास्थ्य अमला अन्य ऐसे लाेगाें की जानकारी जुटा रहा है, जिनके इस परिवार के संपर्क में रहने की सूचना मिल रही है।




34 लाेगाें काे दाे बसाें के माध्यम से नागदा के राजा जनमेजय बस स्टैंड पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा है। बता दें कि काेराेना संक्रमित युवक 1 अप्रैल की रात काे नागदा पहुंचा था। उसने जांच भी नहीं कराई थी और अपने घर में रहने लगा था। 4 अप्रैल काे उसकी तबीयत खराब हाेने पर पिता उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, तब सरकारी अस्पताल से उसे उज्जैन रैफर किया गया था। 6 अप्रैल की रात 12 बजे बाद उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने पर प्रशासन ने परिवार के 9 लाेगाें काे रात में ही आइसोलेट किया था।




नई दिल्ली क्षेत्र काे कंटेनमेंट घाेषित कर सील कर दिया गया था। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने इसके दाे दाेस्त, उपचार करने वाले निजी चिकित्सक व उसके भाई काे भी आइसोलेट किया था। इसमें से पहली रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। जिस युवक के साथ संक्रमित युवक ने सिगरेट पी, उसका परिवार भी आइसोलेट क्षेत्र में लगातार चर्चा चल रही थी कि संक्रमित युवक द्वारा क्षेत्र के एक युवक जाे उसका दाेस्त है, उसके साथ सिगरेट भी पी थी। इसे लेकर स्वास्थ्य अमले ने उसके दाेस्त और परिवार के 4 सदस्यों काे भी आइसोलेशन वार्ड में रखा है।




युवती ने 26 मार्च काे अंतिम बार बनाया था खाना संक्रमित युवती जिस घर में खाना बनाती थी। उस परिवार काे भी स्वास्थ्य अमले ने आइसोलेट किया है। संबंधित परिवार ने बताया युवती उनके घर राेटी बनाने आती थी। इन राेटियाें काे क्षेत्र के कुत्ताें काे खिलाया जाता था। युवती उनके घर 26 मार्च काे अंतिम बार खाना बनाने आई थी। उसके बाद काेराेना के चलते उन्होंने ही उसे आने से मना कर दिया था। 26 के बाद वह उनके घर खाना बनाने नहीं अाई।




युवती ब्यूटी पार्लर पर करती है जॉब जानकारी के अनुसार किरण टाॅकीज चाैराहा स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर युवती काम करती थी। लाॅकडाउन के पहले वह यहां जाती थी, लेकिन 20 मार्च के बाद से वह ब्यूटी पार्लर पर नहीं आई । उसके बाद लाॅकडाउन हाेने से ब्यूटी पार्लर खुला ही नहीं। समझदारी का परिचय दें, घर में रहें, सुरक्षित रहें कंटेनमेन्ट एरिया घाेषित हाेने के बाद क्षेत्र में अन्य लाेगाें के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन क्षेत्र के लाेग अभी भी नासमझ बने हुए हैं।




कंटेनमेंट एरिया में लाेग घराें के अंदर रहने की जगह बाहर ही बैठ रहे और मिलने-जुलने का क्रम भी जारी है। इसे राेकने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के अंदर सीसीटीवी कैमरे तक लगा रखे हैं। उसके बाद भी लाेग नादानी कर रहे हैं, जबकि उन्हें समझदारी का परिचय देकर अपने घराें में ही रहना चाहिए, ताकि स्वयं और अपने परिवार काे सुरक्षित रख सके।



Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image