जगंल रास्ते पर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते पकडे गये तीन व्यक्ति



जगंल रास्ते पर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते पकडे गये तीन व्यक्ति




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 





थाना डोंगरगाँव के ग्राम डंगहा टोला जगंल रास्ते पर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते पकडे गये तीन व्यक्ति





नरसिंहपुर. पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना डोंगरगाँव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डंगहा टोला से शेषाडाबर जाने वाले जंगल रास्ते पर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते आरोपी 1. संतोष पिता परमेश्वरदास उर्फ रामेश्वरदास कौरव उम्र 51 वर्ष निवासी इमलिया थाना डोंगरगांव 2. चन्द्रभान पिता श्यामलाल साहू उम्र 56 वर्ष निवासी इमलिया थाना डोंगरगांव एवं 3. संताराम पिता कन्छेदीलाल काछी उम्र 47 वर्ष निवासी पुरगंवा थाना गाडरवारा को घेराबंदी कर पकडा जाकर मौके पर विधीवत कार्यवाही करते हुए ।




उक्त तीनो व्यक्तियो के कब्जे से क्रमशः 1300 ग्राम, 1100 ग्राम एवं 1200 ग्राम जुमला 3 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 36000 रूपये का जप्त किया गया । तीनो आरोपियो की गिरफ्तारी की जाकर माननीय विशेष न्यायालय नरसिंहगपुर ज्युडिशियल रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया । जहाँ से जेल वारण्ट बनने पर आरोपियो को जिला जेल नरसिंहपुर दाखिल किया गया ।




पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के परिवहन तस्करी की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री गुरकरण सिंह के निर्देश एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवाडा श्री सीताराम यादव के मार्ग दर्शन में दिनांक 10.05.2020 को थाना डोंगरगांव के तात्कालीन थाना प्रभारी परीविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक राहुल खरे, उपनिरीक्षक श्रृंगेश राजपूत, सउनि आर.एल. परते,आर. 518 नवीन दिघर्रा, आर. 382 विजय धुर्वे, आर.536 प्रतीक पाण्डे तथा सेन्ट्रल स्काट के सउनि संजय सूर्यवंशी आर. 483, 62 के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित कर 



Popular posts
राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण साईं के नियमों को धज्जियां उड़ाकर कोच रिचपाल सिंह सलारिया को बनाया आर्चरी चयन कमेटी का सदस्य
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image