जरा सी बात पर गर्दन पर दे मारा फरसा कर दिया खूनमखून, हमलावर जीजा एंव भांजा गिरफ्तार
फरसा से गर्दन में हमला कर हत्या करने वाले आरोपी जीजा एंव भांजा गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770


जबलपुर. थाना भेड़ाघाट में दिनांक 2-5-2020 को ग्राम तेवर मे मारपीट होने की सूचना पर पहुची पुलिस को श्रीमती राशिका पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम तेवर ने बताया था की वह अपने परिवार के साथ रहती है एंव घरू काम करती है। उसके मकान के सामने आंगन में ही उसके चाचा ससुर की लड़की अनीता अपने परिवार के साथ रहती है। शाम लगभग 07.00 बजे अनीता अपने बड़े पिता उसके ससुर को गाली गलौच कर रही थी।


उसी समय उसके पति राजकुमार उर्फ रज्जू पटेल गांव तरफ से आये और अनीता से कहां की अपने घर जाओ क्यों गाली गलौच करती है तभी उसके पति की आवाज सुनकर अनीता का पति भगवान दास पटेल हाथ में लोहे का फरसा लेकर आया और हत्या करने की नियत से उसके पति के गर्दन पर जोर से मारा जिससे गहरा घाव होकर खून की धार बहने लगी, उसके पति वही गिर पड़े वह एंव उसके ससुर बचाने लगे तो भगवान दास पटेल का लड़का आ गया.


इसे भी पढ़ें :- हिस्ट्रीशीटर पत्रकार डकैती ब्लैकमेलिंग धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार, पत्नी भी गिरफ्तार, गई जेल, बड़े चैनल की ID बरामद, पुलिस ने किया कच्चा चिट्ठा तैयार


जो पत्थर उठाकर ससुर के उपर फेंका जिससे ससुर पीछे हट गये, तो दोनो भाग गये। पति राजकुमार पटेल को गांव के रोहित पटैल की गाड़ी में मेडीकल कॉलेज ले गये है। रिपोर्ट पर आरोपी भगवान दास पटेल एंव भगवानदास के पुत्र जो रिस्ते मे घायल राजकुमार पटेल के जीजा एंव भांजा लगते है, के विरूद्ध धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।   


वहीं घायल राजकुमार पटेल उम्र 40 वर्ष की मेडीकल कॉलेज में दिनॉक 2-5-2020 को रात 8 बजे मृत्यु हो गयी, पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण में धारा 302 भादवि बढाई गयी। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल  एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चौहान के  मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री आसिफ इकबाल के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम को लगाया गया ।             


इसे भी पढ़ें :- प्रदेश के बाहर फँसे श्रमिक, जो मध्यप्रदेश अपने घर आना चाहते हैं, वे टोल-फ्री नम्बर 0755-2411180 पर करायें पंजीयन


टीम के द्वारा  तेवर तथा तेवर के आसपास गन्ने के खेत, जंगल, आदि मे सघन चैकिंग की गयी,  तथा  हर सम्भावित स्थान में दबिश दी गयी, विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पिता-पुत्र त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पास जंगल में छिपे है। सूचना पर आज दिनॉक 4-5-2020 को घेराबंदी कर दबिश देते हुये भगवानदास पटेल उम्र 46 वर्ष एवं 17 वर्षिय बेटे को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त खून लगा फरसा आदि जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, आरोपी पिता-पुत्र को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।   


इसे भी पढ़ें :- दुनिया के सबसे जहरीले साँप में से एक रसेल वाइपर साँप का रेस्क्यू, वीडियो


उल्लेखनीय भूमिका- हत्या में प्रकरण में फरार पिता-पुत्र को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री आसिफ इकबाल, उप निरीक्षक आर.एस. उपाध्याय, सउनि राम आशीष यादव, भानु प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक भगवत पटेल, आरक्षक ओमकार पाठक, रूपेश लोधी, दिनेश डेहरिया, जय शंकर चौहान, अरविंद सिंह राजपूत  की सराहनीय भूमिका रही। 


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image