खनिज माफिया अमृत पटेल व उसके साथियों ने खिलाफ क्रेशर मालिक ने दर्ज करायी रकम उगाही की रिपोर्ट |
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
थाना सारंगढ़ में अमृत पटेल व उसके साथियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
सारंगढ़ अन्तर्गत ग्राम गुडेली में रहने वाले दीपक सिंघल पिता श्री जगदीश प्रसाद सिंघल निवासी रायगढ की श्री श्याम मिनरल के नाम से क्रेशर उद्योग संचालित है ।
आज दिनांक 29.05.2020 के सुबह लगभग 05:00 बजे दीपक सिंघल अपनी व क्रेशर में लगी ट्रेलर वाहनों में माल लोड करके रायगढ, तमनार क्षेत्र के लिए रवाना किये गाडियां टिमरलगा खानिज बेरियर पहुँची तो वहां क्रेशर की गाडियों को अमृत पटेल, कन्हैया पटेल व उसके साथी गाड़ियो को रोककर पैसा मांग कर रहे थे.
जिसकी जनकारी दीपक सिंघल को मिलने पर टिमरलगा बेरियर जाकर देखे वहां अमृत पटेल और उसके साथी दीपक सिंघ और उसके साथियों को गाली गलौच कर रूपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिये । दीपक सिंघल के रिपोर्ट पर अमृत पटेल, कन्हैया पटेल व अन्य के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 324/2020 धारा 294, ,341,387, 34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।