लावारिस पड़ा अनाज पुकार रहा है वारिसदारों को, समाजसेवियों द्वारा दान किया गया अनाज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने तैयार



लावारिस पड़ा अनाज पुकार रहा है वारिसदारों को, समाजसेवियों द्वारा दान किया गया अनाज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने तैयार




TOC NEWS @ www.tocnews.org




जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770




जबलपुर। नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है  आम जनता और गरीबों के पास खाने-पीने की सामग्री भी नहीं है ना वह कुछ काम कर पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वहीं निगम द्वारा जनता को मिलने वाला अनाज कहां जा रहा  है जब एन आई की टीम ने अपनी पड़ताल चालू करें।




 तो जिम्मेदार कुछ भी कहने से बचते नजर आए जब यह सारा मामला जबलपुर कलेक्टर भरत यादव के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया इसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की है





आप निगम  आयुक्त से जानकारी ले इन बातों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है निगम प्रशासन जनता के प्रति कितना उत्तरदाई है कहीं लाख डाउन खत्म होने के कुछ दिन  पश्चात भी बचा हुआ नाच बंदरबांट की बलि ना चल जाए अन्य समाजसेवियों द्वारा दान किया  गया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने तैयार पड़ा है.




 एन आई न्यूज़ इंडिया की टीम के हस्तक्षेप करते ही लावारिस पड़ा अनाज वारिसों  तैयार होने लगा महत्वपूर्ण बात यह है जब हमने पूरा डाटा मांगा तो अधिकारियों ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि हम आपको दो-तीन दिन में दे  पाएंगे एएनआई न्यूज़ इंडिया की टीम जाते ही अनाज बंदरबांट की फरमान चढ़ने तैयार होने लगा इससे यह समझ में आता है लॉक डॉउन खत्म होने तक कागजों में गरीबों को अनाज बांट दिया जाएगा