नागदा में हुआ व्यापारी महासंघ का गठन, विरेन्द्र जैन ( बिन्दू ) अध्यक्ष, रमेश मोहता सचिव मनोनीत
नागदा में हुआ व्यापारी महासंघ का गठन, विरेन्द्र जैन ( बिन्दू ) अध्यक्ष, रमेश मोहता सचिव मनोनीत

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा- कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सार्वजनिक रूप से बैठक का आयोजन न करते हुए नागदा के सभी व्यापारी संगठनो से पृथक-पृथक बातचीत करते हुए नगर में समस्त संगठनो का एक महासंघ का गठन दिनांक 26 मई 2020 बुधवार को किया गया।


जिसमें मोबाईल से सम्पर्क कर अलग-अलग संगठनो से राय मशविरा किया गया । श्री विरेन्द्र जैन(बिन्दू) को अध्यक्ष एवं श्री रमेश मोहता को सचिव मनोनीत किया गया। श्री हनुमानप्रसाद जी शर्मा, श्री राजेन्द्र जी कांठेड़, श्री भंवरलालजी बोहरा को संरक्षक नियुक्त किया गया है।


महासंघ के गठन हेतु जिनसे चर्चा की गई उनमें प्रमुख व्यापारिक संगठन बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन के  श्री राजेन्द्र कांठेड़, श्री हनुमान प्रसाद शर्मा, नागदा व्यापारी संघ के श्री दिलीप कांठेड, श्री सज्जनसिंह शेखावत, कपड़ा व्यापारी संघ के श्री दीपक दलाल, अनाज व्यापारी संघ के श्री राधेश्याम पोरवाल, शू व्यापारी संगठन के श्री चन्दु टिलवानी, इलेक्ट्रिक व्यापारी संघ के श्री जगदीश मेहता, जनरल स्टोर्स एसोसिएशन श्री राजेश गगरानी, बर्तन व्यापारी संघ के श्री बसंतीलाल मेहता,


इलेक्ट्रिक व्यापारी एसोसिएशन के श्री नन्दकिशोर पोरवाल, होलसेल खाद्य सामग्री संघ के श्री आशीष चैधरी, सांची दुग्ध के श्री निलेश चैधरी, टेन्ट हाउस एण्ड केटरींग एसोसिएशन के अरविंद नाहर, आॅटोडील एसोसिएशन के गोपाल सलूजा, होटल नमकीन व्यापारी संघ के सुभाष गेलडा, मेडीकल एसोसिएशन के भंवरलाल बोहरा, सराफा व्यापारी संघ के श्री नरेन्द्र राठी, खाद बीज एसोसिएशन के शरद जैन, ईंट भट्टा सेवा समिति के श्री शिवनारायण प्रजापत, भारतीय लघु उद्योग के श्री मोतीसिंह शेखावत, केश शिल्पी बारबर के महेश जी शामिल थे।
उक्त जानकारी नागदा व्यापारी संघ संरक्षक दिनेश अग्रवाल ने दी है।


Popular posts
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
आइसना ( ओरिजनल ) पत्रकार संगठन के फर्जी बैंक खाता खोलकर 14 लाख की धोखाधड़ी
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image