पक्की खोली सिंधी कालोनी के दो जुआ फड पर चक्रधरनगर पुलिस की जुआ रेड, 12 जुआरी पकड़ाये, 23,100 रूपये हुए जप्त
Raigad Police Station Chakradharanagar

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़. थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बी.एस.डहरिया, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत व स्टाफ द्वारा दो जुआ फड पर रेड कर 12 जुआरियों को 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते हुए पकड़े ।


एक फड से जुआड़ियान क्रमश: (1) जयदीप मोटवानी (2) रवि मोटवानी (3) लखी शोभवानी (4) दिलीप शोभवानी (5) बंटी छबलानी (6) धनराज कस्तुरी (7) त्रिलोक आहुजा जुआ खेलते मिले जिनके पास एवं फड़ से 12,100 रूपये तथा दूसरे फड से जुआड़ियान


इसे भी पढ़ें :- ANI NEWS INDIA को क्राइम रिपोर्टरों (12 वीं) और ग्रामीण संवाददाता (10 वीं ) रिपोर्टरों की आवश्यकता है.


(1) रितेश बत्रा पिता मनोहर बत्रा उम्र 35 वर्ष  सा. सिंधी कालोनी कच्ची खोली (2) मोहन छाबड़ा पिता स्व. सेवक राम छाबड़ा उम्र 41 वर्ष सा. सिंधी कालोनी पक्की खोली (3) अमित कुमार सहदेव पिता कृष्ण कुमार सहदेव उम्र 32 वर्ष साकिन सिंधी कालोनी कच्ची खोली (4) मनीष परियानी पिता कैलाश परियानी उम्र 30 वर्ष सा. सिंधी कालोनी पक्की खोली 


इसे भी पढ़ें :- लॉक डाउन में जबलपुर में धड़ल्ले से बिकी अवैध शराब, आबकारी विभाग की भूमिका संदिग्ध माफियाओं का राज कायम


(5) विनय बक्षी पिता माधव लाल बक्षी उम्र 34 वर्ष सा. सिंधी कालोनी कच्ची खोली को जुआ फड पर घेराबंदी कर पकड़े जिनके फड एवं पास से 11,000 रूपये जप्त किया गया है । आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही थाना चक्रधरनगर में की गई है।


इसे भी पढ़ें :- कंटेंटमेंट एरिया में कोरोना के खिलाफ आज से सर्जिकल स्ट्राइक, मुस्लिम क्षेत्र में सेवा हेतु मुस्लिम समाज के 25 निजी डॉक्टर आगे आये