शराब के नशे में सगे भाईयों में खूनी संघर्ष, छोटे भाई ने बड़े भाई को टांगी से मारा, ईलाज दौरान मौत
शराब के नशे में सगे भाईयों में खूनी संघर्ष, छोटे भाई ने बड़े भाई को टांगी से मारा, ईलाज दौरान मौत

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़. CHC पत्थलगांव में ईलाज दौरान फौत हुए कापू के रहवासी की थाना पत्थलगांव से बिना नम्बरी मर्ग डायरी थाना कापू को प्राप्त होने पर दिनांक 06.05.2020 को आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


जानकारी के मुताबिक ग्राम कंचीरा, थाना कापू में रहने वाले कुंदल केरकेट्टा (40 साल) एवं तिफिल केरकेट्टा (38 साल) दोनों सगे भाई है । एक ही आंगन में अलग अलग मकान में रहते है । दिनाकं 03.05.2020 के शाम लगभग 4-5 बजे के मध्य दोनों भाई शराब पीये हालत में आपस में तिफिल केरकेट्टा के कमरे अंदर लडाई झगडा हो रहे थे ।


इसे भी पढ़ें :- ANI NEWS INDIA को क्राइम रिपोर्टरों (12 वीं) और ग्रामीण संवाददाता (10 वीं ) रिपोर्टरों की आवश्यकता है.


झगड़े में तिफिल केरकेट्टा काफी अक्रोश में आकर टांगी के पासा से कुंदल साय को मारपीट किया जिससे कुंदल साय के दाहिने जबड़ा, कनपटी, चेहरा व बायें जांघ में चोंटे आयी उसे घरवाले दिनांक 04.05.2020 को ईलाज हेतु CHC पत्थलगांव ले जाकर भर्ती किये थे जो ठीक न होकर ईलाज के दौरान दिनांक 04.05.2020 को फौत हो गया है ।


इसे भी पढ़ें :- वीडियो : विशाखापट्टनम केमिकल प्लांट में ज़हरीली गैस लीक, 11 की मौत, 300 की हालत गंभीर, मची अफ़रा तफ़री


थाना पत्थलगांव में मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही कर शार्ट PM रिपोर्ट के साथ बिना नम्बरी मर्ग डायरीग्रिम कार्यवाही के लिये थाना कापू को प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक धनीराम राठौर द्वारा मर्ग एवं आरोपी तिफिल केरकेट्टा बरी उरांव उम्र 38 साल साकिन कंचीरा के विरूद्ध अप.क्र 29/2020 धारा 302 भादंवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


इसे भी पढ़ें :- आर्थिक गतिविधियां बढ़ाकर नया प्रदेश बनाएंगे, छोटे और मझोले उद्योगों को राहत के लिए उठाएंगे आवश्यक कदम