शराब ठेकेदारों के आगे नतमस्तक हुई खाकी पुलिस के सामने ही है ठेकेदार करता रहा पत्रकारों से बदतमीजी


TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



पुलिस का शराब ठेकेदार से याराना खुलेआम बिकती अवैध शराब, पुलिस के सामने ही मैनेजर ने पत्रकारों को धमकाया 




  • खाकी से डरते हैं भूत, यहाँ तो खाकी शराब दुकानदार से डर गई 

  • पुलिस से बड़ा हुआ शराब दुकान का मैनेजर   

  • शराब दुकान का मैनेजर पत्रकारों को धमकाता रहा, पुलिस देखती रह गई तमाशा,

  • पत्रकारों ने अवैध तस्करी करते पकड़ लिया था मैनेजर को  


जबलपुर। कहते हैं कि खाकी के खौफ के आगे भूत भी भाग जाता है लेकिन यहाँ तो खाकी एक शराब दुकान के मैनेजर के सामने बेबस हो गई,यहां जो हम आपको नजारा दिखाने जा रहे हैं वह बेहद चौकाने वाला है क्योंकि यहां भूत नहीं है यहां तो शराब दुकान का  मैनेजर  है जो कि पुलिस के सामने ही तांडव मचाता रहा और पुलिस गाड़ी में बैठी रही, बरगी में मौजूद  शराब दुकान का मैनेजर पत्रकारों को खुलेआम चुनौती देता रहा और पुलिस चुप रही, वह पुलिस के सामने ही शराब की तस्करी करते रहा लेकिन पुलिस चुप, यह तस्वीरें जबलपुर के  बरगी पुलिस की है.


जो खाकी का बेहद डरावना चेहरा दिखा रही हैं कहते हैं कि खाकी  के सामने भूत भाग जाता है लेकिन यहां जो हम आपको नजारा दिखाने जा रहे हैं वह बेहद चौकने  वाला है क्योंकि यहां भूत नहीं यह तो शराब दुकान का मैनेजर है जो कि पुलिस के सामने ही तांडव मचा रहा है, लेकिन पुलिस गाड़ी में बैठी रही  शराब दुकान का मैनेजर  पत्रकारों को खुलेआम चुनौती देता रहा और पुलिस चुप रही  पुलिस पत्रकारों के सामने ये तस्करी करते रहा लेकिन पुलिस चुप रही  तस्वीरें जबलपुर के  बरगी शराब दुकान की  है.


वीडियो : शराब दुकान का मैनेजर पत्रकारों को धमकाता रहा, पुलिस देखती रह गई तमाशा, देखें कैसे धमकाता रहा वीडियो 



यहां पर  पत्रकार मनीष तिवारी और पत्रकार राजा पटेल अवैध तस्करी की सूचना पर रिपोर्टिंग करने  पहुंचे थे राजा  और मनीष ने वहां पाया कि नियम के विपरीत जबलपुर से आए लोगों को पेटी  भर भर के शराब दी जा रही थी जबकि 1 पेटी शराब देने का नियम ही नहीं है लेकिन यहां नियमों को धता बताते हुए शराब दुकान का मैनेजर  मनोज राय यह सब कर रहा था मौके  पत्रकार कवरेज कर रहे थे लेकिन दुकान के मैनेजर मनोज राय पुलिस की मौजूदगी के बीच ही  पत्रकारों को धमका रहा था वह तो यह भी कह गया कि मैंने करोड़ों रुपए लगाए हैं.


तो मैं व्यापार करूंगा ही करूंगा वो  लगातार पत्रकारों के कैमरे को छीनने का प्रयास करता रहा ओर वहां  पर मौजूद पुलिस सब इंस्पेक्टर विजय धुर्वे से पत्रकार मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन साहब तो गाड़ी में ही बैठे रहे वह तो उतरे ही नहीं और शराब मैनेजर उनकी गाड़ी के गेट पर चिपका रहा और उनके सामने ही लोग शराब लेकर जाते रहे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही लेकिन सब इंस्पेक्टर साहब की जुबान खुली ना कोई कार्यवाही की ना कोई विरोध जताया खाकी तो बिल्कुल चुप रही अब इस मामले पर पत्रकारों ने बरगी थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है और जो उस वक्त मौके में मौजूद सब इस्पेक्टर थे उन्होंने यह शिकायत ली है और अब जांच कर कार्यवाही का हवाला दे रहे हैं.


बरगी विधानसभा में शराब की तस्करी के किस्से पुराने हैं यहां बंद दुकानों से भी गांव गांव जाकर शराब की बिक्री हो रही है यहां के बीजेपी नेता नीरज सिंह ठाकुर ने तो अपनी फेसबुक पोस्ट पर खुलेआम उन इलाकों का भी नाम लिख दिया है जहां पर शराब की तस्करी हो रही है उन्होंने तो अपना नंबर भी जारी कर दिया है कि हमें वीडियो भेजें हम कार्यवाही करेंगे लेकिन यहां तो पुलिस मौके पर होकर भी कार्यवाही नहीं करती तो भला उस वीडियो को देखने के बाद क्या करेगी बेहद चौंकाने वाली बात ये की जब किसी बात का खुलासा करने पत्रकार पहुंच जाते हैं तो पत्रकार तो अपना काम करते हैं लेकिन पुलिस  शराब ठेकेदार के याराना  निभाती है तभी तो खुलेआम शराब बिकती  जाती है


Popular posts
उद्योग आमंत्रित करने में देर नहीं करना है, औद्योगिक भूमि तथा नीति परिदृश्य पर बैठक
Image
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
मेथोडिस चर्च संस्थान के घोटालेबाज विशप एम. ए. डेनियल, मनीष एस गिडियन, एरिक पी. नाथ की अग्रिम जमानत की सुनवाई 4अप्रैल २०२३ को जबलपुर कोर्ट में हुई माननीय न्यायालय ने इन चिटरबाजों की जमानत निरस्त, जल्द जायेंगे गिरफ्तार होकर जेल
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
पर्यटन की संभावना के बावजूद रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित शेरगढ़ का किला
Image