थाना रातीबड़ में कार से शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल । मुखबिर सूचना पर थाना रातीबड़ पुलिस द्वारा सफेद सेलेरियो कार में कुल 92 क्वार्टर देशी एवं 2 बॉटल अंग्रेजी शराब जिसकी बिक्री उपरांत कुल कीमत करीब 15 हज़ार रुपए है आरोपी जय सिंह नि नीलबड़ को मय कार के गिरफ्तार किया ।
एक अन्य प्रकरण में थाना रातीबड़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी नासिम खान नि जहांगीराबाद, गोविंद प्रजापति नि जहांगीराबाद को मय 18 क्वार्टर अवैध शराब के गिरफ्तार किया।