वीडियो : पुलिसवालों को निशुल्क होम्योपैथिक की दवाइयां मास्क एवं सैनिटाइजर बांट रहा है चिकित्सकों का दल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। कोरोना वायरस लड़ने के लिए सभी अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं सरकार ने लॉक डाउन के जरिए कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए हर गली चौराहे पर पुलिस व एक्टिव करके रखा है वही कुछ आम शहरी भी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाकर कोरोना जंग में अपना योगदान दे रहे हैं इसी सब के बीच कुछ चिकित्सकों का दल ऐसा भी है.
वीडियो ख़बर : दवाइयां मास्क एवं सैनिटाइजर बांट रहा है चिकित्सकों का दल
जो शहर की सड़कों में तैनात पुलिसवालों को निशुल्क होम्योपैथिक की दवाइयां मास्क एवं सैनिटाइजर बांट रहा है समूह के सदस्यों का कहना है कि जिस तरीके से पुलिस वाले 24 घंटे सड़क पर तैनात हैं उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है ऐसे में उनका संगठन पुलिस वालों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दवाएं एवं मास्क वितरित कर रहा है संगठन द्वारा अब तक सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों और आमजन को निशुल्क दवाएं एवं करुणा संक्रमण से बचाव की सैनिटाइजर किट प्रदान की गई है.