आजीविका पर भाजपा नेता अशोक भारद्वाज का कुठाराघात, किया मंत्री तोमर के रसूख का इस्तेमाल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के रसूख का ले रहा हैं सहारा
- वरिष्ठ पत्रकार विजया पाठक जी की विशेष रिपोर्ट
सारथी कैस्यूक्शन ठाठीपुर ग्वालियर का मुखिया अशोक भारद्वाज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की धौंस देकर इन दिनों किसानों की आजीविका खेती पर कुठाराघात कर रहा है l अपनी दबंगई और दादागिरी से किसानों की उपजाऊ भूमि की जबरन मिट्टी उठाकर नहर निर्माण में उपयोग कर रहा है l अशोक भारद्वाज ने झूठ फरेब कर किसानों से मिट्टी तो ले ली लेकिन हर्जाना न मिलने से दर्जनों किसान दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं l
दरअसल रायसेन जिले में बारना परियोजना के अंतर्गत तहसील बरेली और उदयपुर क्षेत्र में 2016 से नहर का निर्माण किया जा रहा है l अब नहर का निर्माण पूर्ण होने को है l क्योंकि नहर निर्माण में सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया है l अधिग्रहित जमीन के अलावा भी नहर की लेबलिंग करने के लिए अतिरिक्त मिट्टी की आवश्यकता
पड़ी l इस मिट्टी की पूर्ति के लिए नहर निर्माण के ठेकेदार ने आसपास के खेतों की मिट्टी उठाई l मिट्टी उठाते समय ठेकेदार द्वारा कहा गया कि उक्त मिट्टी का हर्जाना या कीमती संबधित किसान को दिया जाएगा l
किसानों ने भी लोभ - लालच में किसानों ने ठेकेदार की बात पर यकीन कर लिया l अब इतने समय बाद ठेकेदार अशोक भारद्वाज अपनी बात से मुकर कर हर्जाना या कीमत देने में आनाकानी कर रहा है और टाल-मटोल कर किसानों को परेशान कर रहा है l किसानों की इसी पीड़ा को सुनकर जगत विज़न पत्रिका की टीम ने रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के तिखावन ग्राम का ग्राउंड जीरो पर जाकर मुआवना किया l मैंने स्पॉट पर जाकर देखा कि किसान नरेश कुमार (खसरा नंबर नं - 1712, 1711) और उमेश कुमार (खसरा नंबर नं - 3/2) की 4-4 एकड़ की सिंचित भूमि की अवैध रूप से मिट्टी उठाई है l पूरी 8 एकड़ जमीन पिछले 2 साल से वीरान पड़ी है l
संबंधित किसानों का कहना है कि दोबारा जमीन के लेबलिंग कराने में हजारों रुपए खर्च होंगे l इन किसानों के पास इतने पैसे भी नहीं है कि वह जमीन की लेबलिंग करा ले l पिछले 2 साल से ये दोनों किसान प्रशासन शासन के चक्कर काट कर न्याय की आस बांधे हैं l संबधित किसानों ने पहले तो ठेकेदार से अपनी व्यथा का हर्जाना मांगा, जब ठेकेदार के यहां सुनवाई नहीं हुई तो एसडीएम कोर्ट बरेली में आवेदन दिया l वर्तमान में यह प्रकरण कलेक्टर रायसेन के यहां पेंडिंग भी पड़ा है l यहां से भी दोनों किसानों को उचित हर्जाना मिलने की उम्मीद नहीं है l क्योंकि 1 साल से अभी तक इस फाइल पर कुछ भी काम नहीं हुआ है l ऐसे कई किसान हैं l जिनकी जमीनों की मिट्टी उठाई गई है l
दरअसल अशोक भारद्वाज मुरैना का नामी राजनेता है l वह अपनी दबंगई और दादागिरी के लिए जाना जाता है l अपने पावर और पैसों के बल पर अपनी दबंगई चलाता है l उक्त मामलों को भी वह दबाना चाहता है l सूत्रों का कहना है कि अशोक भारद्वाज आने वाले उपचुनाव में वह मुरैना क्षेत्र से बीजेपी टिकट का दावेदार हैं l केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नाम का सहारा लेकर कई गैर कानूनी कामों को अंजाम दे रहा है l
शायद नरेंद्र सिंह तोमर को भी इस बात की जानकारी ना हो l अशोक भारद्वाज को न शासन का और ना ही प्रशासन का डर है l जब ही तो वह गरीब असहाय किसानों पर जुर्म करने पर उताक है l ऐसे दबंग ठेकेदार के कारण पार्टी और सरकार की छवि धूमिल हो रही है l बीजेपी नेताओं को ऐसे ठेकेदारों से सावधान रहकर अत्याचार कराने से रोका जाना चाहिए l