अब 100 बेड कोरोना एम सी एच हॉस्पिटल बहुत जल्द होगा 200 बेड से सुसज्जित, कलेक्टर भीम सिंह की पहल
अब 100 बेड कोरोना एम सी एच हॉस्पिटल बहुत जल्द होगा 200 बेड से सुसज्जित, कलेक्टर भीम सिंह की पहल

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



  • कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 100 अतिरिक्त बिस्तर की तैयारी पूर्णता की ओर

  • मेडिकल कालेज रायगढ़ में तैयार हो रहा है 100 बिस्तरों का कोरोना अस्पताल

  • अब जिला मुख्यालय में अब एमसीएच व मेडिकल कालेज मिलाकर कोरोना मरीजों के लिए होगी 200 बिस्तरों की सुविधा


रायगढ़, कलेक्टर श्री भीम सिंह ने मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। जहां उनके निर्देश पर कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए 100 बिस्तर की सुविधा का विस्तार किया जाना था। जिसे आज लगभग पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात कोविड अस्पताल की क्षमता विस्तार के लिये निरंतर प्रयासरत थे। उन्होंने मेडिकल कालेज बिल्डिंग का चयन कर उसमें 100 बिस्तरों की ट्रीटमेंट फेसिलिटी का निर्माण करने के निर्देश स्वास्थ्य, पीडब्लूडी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया था।


कलेक्टर श्री भीम सिंह नियमित मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने के साथ अस्पताल शीघ्र तैयार करने अधिकारियों को निरंतर निर्देशित कर रहे थे। परिणाम स्वरूप कोरोना मरीज के इलाज के लिए मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के 100 बिस्तरों के अतिरिक्त 100 बिस्तर की व्यवस्था मेडिकल कालेज अस्पताल में कर ली गई है। कुछ तकनीकी कार्य शेष है वह भी शीघ्र पूर्ण कर लिये जायेंगे। इसके साथ ही मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में डे्रनेज से संबंधित आ रही समस्या का निराकरण भी कर लिया गया है। इस प्रकार रायगढ़ जिला मुख्यालय में कोरोना मरीजों के इलाज हेतु 200 बिस्तरों की सुविधा मिलेगी।


इस अवसर पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने अस्पताल को तैयार करने वाले अधिकारी-कर्मचारी तथा टेक्नीशियन व श्रमिकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी ने मेहनत कर इतनी जल्दी 100 बिस्तरों की सुविधा लगभग तैयार कर ली है, जो इस कठिन समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह अस्पताल तैयार हो जाने से रायगढ़ के साथ जशपुर जिले के मरीजों का इलाज यहां हो सकेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि आईसीयू को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में ही संचालित किया जाए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, डीन मेडिकल कालेज रायगढ़ डॉ.पी.एम.लुका, ईईपीडब्लूडी श्री आर.के.खांबरा तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image