अंधे कत्ल का चंद घंटों में किया खुलासा, चरित्र शंका को लेकर हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार










अंधे कत्ल का चंद घंटों में किया खुलासा, चरित्र शंका को लेकर हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 



भोपाल,  हमीदिया अस्पताल से थाना पिपलानी में सूचना प्राप्त हुई कि पेसेन्ट मंजू पति राजकुमार उम्र 37 साल निवासी प्रकाश नगर पिपलानी को उसका पति राजकुमार इलाज हेतु लेकर आया है एवं बताया कि पेसेन्ट घर में गिर गयी है। डां. कुलदीप नंदा द्वारा चेक करने पर मृत पाई गई है सूचना पर मर्ग क्र. 22/20 धारा 174 जा.फौ. कायम किया जाकर जांच में लिया जाकर विवेचना प्रारम्भ की गई।


विवेचना के दौरान मृतिका के पति राजकुमार की तलाश की गई जो हमीदिया अस्पताल एवं निवास स्थान प्रकाश नगर में नही मिला घर पर ताला लगा मिला।


अन्य परिजनों को बुलाकर घर का ताला खुलवाकर देखा गया तो कमरे में फर्स पर एवं पलंग पर बिस्तर में काफी खून पडा हुआ था जिससे घटना स्थल सुरक्षित किया गया। दिनाँक 24/06/20 को मर्ग जाँच पर मृतिका मंजू के शव का निरीक्षण करने पर मृतिका के गर्दन पर चोटो के कई निशान पाये गये एवं दुपट्टा गर्दन में चारों तरफ लिपटा हुआ पाया गया। मृतिका के परिजनों एवं अन्य गवाहों के कथन व शार्ट पी.एम. रिपोर्ट तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि मृतिका की मृत्यु आई चोटों के कारण हुई है।


इसे भी पढ़ें :- TikTok स्‍टार सिया कक्‍कड़ ने की आत्‍महत्‍या, अब मैनेजर ने किया ये खुलासा


जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका के पति राजकुमार नामदेव का अपनी पत्नी से पूर्व से विवाद होना तथा पत्नि के चरित्र पर शंका को लेकर मृतिका के पति राजकुमार द्वारा धारदार हथियार से गर्दन पर चोटें पहुँचाकर व गला एवं मुंह दबाकर हत्या करना एवं हमीदिया अस्पताल में मृतिका के संबंध में गलत जानकारी देना पाया गया। आरोपी राजकुमार का कृत्य धारा 302, 201 भादवि का दण्डनीय पाया जाने से अपराध क्रमांक 546/2020 कायम कर विवेचना में लिया गया।


मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक शहर भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए।


इसे भी पढ़ें :- स्पेशल स्टोरी वीडियो : एक परिवार ऐसा भी जिसके बच्चे बेघर होने को हैं मजबूर, दर दर की ठोकरे खाने मजबूर नन्हे मासूम चार बच्चे


उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री साई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 भोपाल श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग श्री अंकित जयसवाल (भापुसे) के नेतृत्व में थाना पिपलानी के नगर निरीक्षक चैन सिंह रघुवंशी द्वारा एक टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।


विवेचना के दौरान मृतिका के पति राजकुमार नामदेव पिता श्यामलाल उम्र 43 साल नि. प्रकाश नगर पिपलानी भोपाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त चाकू बरामद कर मामले में लगाई गई टीम द्वारा मामले का खुलासा किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिपलानी चैन सिंह रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में उनि नरेन्द्र बेलवंशी, उनि सुरेखा आर्मा, सउनि केपी सिंह, प्रआर मानसिंह, आर बृजेश, आर जितेन्द्र दांगी, आर विजय चौधरी, आर मीनेश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


गिरफ्तार आरोपी का नाम- राजकुमार नामदेव पिता श्यामलाल उम्र 43 साल नि. प्रकाश नगर पिपलानी भोपाल।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image