बहन से मिलकर आ रहे दो भाईयों की बाईक दुर्घटना में मौत, अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई
बहन से मिलकर आ रहे दो भाईयों की बाईक दुर्घटना में मौत, अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 



चंदोराखुर्द के पास रविवार रात्री हुई दुर्घटना



मुलताई। नगर से बोरदेही मार्ग पर रविवार रात्री मुलताई की ओर आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर चंदोराखुर्द के पास पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बाईक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे मुलताई अस्पताल लाया गया लेकिन दोनों के ही सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन पिता ज्ञानू बारमासे उम्र 25 वर्ष तथा राधेश्याम पिता महादेव उम्र 24 वर्ष रविवार रात्री लगभग 10 बजे बाईक से खेड़लीबाजार की ओर से मुलताई की तरफ आ रहे थे इसी दौरान तेज गति के कारण बाईक अनियंत्रित हो गई और चंदोराखुर्द के समीप बने वेयर हाऊस के पास पेड़ से सीधे टकरा गई जिससे दोनों ही युवकों को गंभीर चोट आई।


अस्पताल लाने के पूर्व ही दोनों की मौत हो गई जहां अस्पताल में डा.पल्लव अमृतफले द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया। इस संबन्ध में थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।


बहन से मिलने गए थे महतपुर


बताया जा रहा है कि राधेश्याम एवं पवन आपस में चचेरे भाई थे जो महतपुर में अपनी बहन से मिलने रविवार गए थे। दोनों ही मजदूरी का कार्य करते थे तथा बहन से मिलने के बाद रात में ही बिरूल बाजार लौट रहे थे कि इस दौरान चंदोरा खुर्द के पास हादसे में दोनों की मौत हो गई। इधर बिरूल बाजार में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से मातम पसर गया।


Popular posts
कबाड़ से जुगाड़ नवाचार के तहत विद्यार्थियों ने बनाये आकर्षक विज्ञान मॉडल, प्रदर्शनी एवं क्वीज प्रतियोगिता आयोजित
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
महिला के सामने हस्तमैथुन करते हुए थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, Video अकेले में देखें, दारोगा निलंबित मुकदमा दर्ज
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
OB क्राइम रिपोर्टरों (12 वीं) और ग्रामीण संवाददाता (10 वीं ) रिपोर्टरों की आवश्यकता है.
Image