भोपाल में वाहन चोरों के हौसले बुलंद, पकडे गये शातिर वाहन चोर, 05 मोसा. बरामद
भोपाल में वाहन चोरों के हौसले बुलंद, पकडे गये शातिर वाहन चोर, 05 मोसा. बरामद

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


भोपाल : दिनांक 27.06.20 की शाम को मिनाल गेट नंबर 3 के सामने वाहन चैंकिग के दौरान एक मोटर साईकल पर दो लडके बहुत तेज गति से आ रहे थे जिन्‍हे हमराह स्‍टाप की मदद से रोककर वाहन क्र एमपी 13 DT 1277 के कागजात मांगे, जो कागजात नही होना बताये वाहन स्‍वामी का नाम पता पूछा तो कभी कुछ कभी कुछ बता रहे थे संदेह होने पर वाहन को व्‍हीडीपी पोर्टल के माध्यम से चेक किया गया तो वाहन स्‍वामी शहजाद खा के नाम से होना ज्ञात हुआ जिसके संबंध में संदेही



1. रोहित लोधी पिता प्रीतम सिंह लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम पगनेश्‍वर थाना सांची जिला रायसेन हालपता विहारी कालोनी पीपलबाली गली भानपुर थाना छोला मंदिर भोपाल 2.अनूप सिंह बैगा (मरावी) पिता अगनू छोटा बैगा उम्र 26 साल निवासी ग्राम नेउसा थाना डिंडौरी जिला डिंडौरी हालपता काकडा क्रेश झुग्गी बस्ती थाना अयोध्या नगर भोपाल के कब्जे से सहयोगी स्टाफ की मदद से बारीकी एवं विवेक पूर्ण ढंग से पृथक पृथक पूछताछ करने पर इनके द्वारा उक्‍त मोटर साईकल उज्‍जैन रेल्‍वे स्‍टेशन के वाहर रोड के किनारे से चोरी करना कबूल किया.


अन्‍य स्‍थानों से भी वाहन चोरी करना बताया गया, जिसमें इनके द्वारा पल्‍सर मोटर साईकल MP04MG7776 गॉधी मार्केट पिपलानी से स्‍कूटर मैस्‍टो क्र MP04SZ4528 को हनुमान मंदिर के सामने रेल्‍वे स्‍टेशन के सामने भोपाल से बिना नंबर पल्‍सर जिसका चेचिस नबंर MD2A11CY4JWC30774 इंजन नबंर DHYWJC85792 को पीपुल्स मांल के सामने से चोरी करना कबूल किया।


आरोपी अनूप सिंह ने अपनी झुग्‍गी के बाडे में छिपाकर रखना बताया संदेहीगणों एवं साक्षियों तथा हमराह स्‍टाप के साथ अनूप सिंह के बाडे में पहुचकर उक्‍त वाहनों की बरामदगी की गई आरोपीगणों का कृत्‍य धारा 41(1-4) जा.फौ 379 भादवि का पाया जाने से मौके पर अप. क्र. 0/20 की कार्यवाही की करते आरोपीगणो से पूछताछ पर अप. क्र. 230/20 धारा 379 भादवि. में चोरी गई होण्डा डियो स्कूटर क्र.MP04SC7339 आरोपी रोहित लोधी के मकान विहारी कालोनी पीपलबाली गली भानपुर से जप्त की गई।


उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना अयोध्या नगर रेणू मुराव, उनि वाय एस परिहार प्रआर 1502 संजय बरखने, प्र.आर. 2594 बापूलाल, आर 2928 धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, आर 684 राधवेन्‍द्र पटेल, आऱ. 3019 मनीष कुमार एवं आऱ. 1178 संजय चौबे की सराहनीय भूमिका रही है


गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-


1. रोहित लोधी पिता प्रीतम सिंह लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम पगनेश्‍वर थाना सांची जिला रायसेन हालपता विहारी कालोनी पीपलबाली गली भानपुर थाना छोला मंदिर भोपाल।


2.अनूप सिंह बैगा (मरावी) पिता अगनू छोटा बैगा उम्र 26 साल निवासी ग्राम नेउसा थाना डिंडौरी जिला डिंडौरी हालपता काकडा क्रेश झुग्गी बस्ती थाना अयोध्या नगर भोपाल।



Popular posts
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भर गया है भ्रष्टाचार का घड़ा, ईडी की चंगुल में आए आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव और सन्नी अग्रवाल
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image