चेक डेमों व खेत सड़क योजना को ले कर विधायको में छिड़ी जंग
चेक डेमों व खेत सड़क योजना को ले कर विधायको में छिड़ी जंग

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



झुठी वाहवाही लुटने का प्रयास कर रहे है पुर्व विधायक : विधायक गुर्जर



नागदा जं.। जो कार्य पत्रकारो का है वह काम हमारे क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत करके जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे है।


शेखावत के आरोप के पलटवार में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि मनरेगा अन्तर्गत बनने वाले 23 चैक डेमों की सूची जनपद खाचरौद से लेकर अपना नाम चिपकाकर क्षैत्र की जनता को मिडिया के माध्यम से गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। इनकी हकीकत व इसके पीछे छुपे एजेण्टे व लक्ष्य को भी जनता जानती है। हम इनके भ्रष्टाचारी मंसुबो को पुरा नहीं होने देगें।


सरपंचों के अधिकारों पर डाका डालने वालों के मंसूबे पुरे नहीं होने देंगे


श्री गुर्जर ने कहा कि हमने कभी उद्घाटन, शिलान्यास पर विश्वास नहीं करा है हमने सभी सरपंचों एवं क्षेत्र के अधिकारियों को उनकी मनमर्जी के हिसाब से कार्य करने की खुली छुट दी है, जबकि आपके कार्यकाल में सरपंचों को खुद की राशी पंचपरमेश्वर व अन्य मदों तक की राशी पंचायते अपनी मर्जी से खर्च नही कर पाती थी तथा आपके ठेकेदार उसका कार्य करते थे बगैर आपकी मर्जी के भुमिपूजन व शिलान्यास के कार्य प्रारंभ नहीं हो पाते थे। इतना ही नहीं एक ही समाचार को कई बार छपाने में आपका विश्वास रहा है।


सिर्फ अपना विकास करने वाले जनता के हितेषी कब से हो गए


आप ने आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र में ग्रहण लग गया था अब भाजपा सरकार बनने के बाद ग्रहण हटा है। श्री गुर्जर ने कहा कि ग्रहण तो आपके कार्यकाल में लगा था, तथा उसकी छाया इतनी काली थी कि ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव पंचायतों की राशि भी अपनी मर्जी से खर्च नहीं कर पा रहे थे पंचायत की पुरी राशी पर अपना अधिकार जमा कर ग्रामीण क्षैत्रों में अपने ठेकेदारों से घटिया निर्माण कार्य करवाकर भ्रष्टाचार के रूप में पंचायत के संवैधानिक अधिकारों पर ग्रहण बन गये थे जिस का कि ग्रामीण जनता ने पुरी ताकत से बदला लिया। यदि कोई सरपंच आपके हस्तक्षैप का विरोध करता था तो उसे धारा 40 का डर बताकर हटाने तक की बात करते थे, तथा आपके द्वारा भूमिपूजन एवं शिलान्यास करने के बाद ही कार्य प्रारंभ हो पाता था। आपने कहा कि पंचपरमेश्वर राशी से गांव की दशा व दिशा बदली थी, जबकि गांव के साथ-साथ आपके ठेकेदारों के माध्यम से आपकी भी दशा व दिशा बदली है।


निधि का एक रूपया भी लेप्स हुआ हो तो बताऐं


एक आरोप यह भी लगाया कि विधायक निधी खर्च नहीं कर पाये यदि हमारा विधायक निधी का एक रूपया भी लेप्स हुआ है तो बताये नागदा में पत्रिका जैसे अखबार के माध्यम से जनता में भ्रम फैलाना बंद करें।


गुर्जर ने कहा कि 40 खेत सडक योजना के प्रस्तावों में 11 की स्वीकृति की बात कर रहे है उसकी अनुशंसा भी मेरे द्वारा की गई है। निष्क्रियता के आरोप पर कहा कि जनता जानती है कि हम सक्रिय है कि निष्क्रिय है। परंतु आप नागदा हेतू अशोक मालवीय और खाचरौद में कमलेश शर्मा का आभार व्यक्त करें जिनके कार्यों की बदोलत नगर क्षेत्रों में विधानसभा में बढत मिली है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में खुद सक्रिय रहकर करोडों रूपये के विकास कार्यों की गंगा बहाने का दावा करने वाले को ग्रामीणों ने घर तक पहुंचा दिया है।


विधायक गुर्जर ने शेखावत से अनुरोध किया है कि इधर उधर से जानकारी लेकर मिडिया में छपवाकर पूर्व विधायक की गरिमा प्रभावित नहीं करें तथा सम्मानिय मिडिया से भी अनुरोध है कि बगैर तथ्यों के प्रमाणित दस्तावेजों के बगैर ऐसी झुठी जानकारी को किसी व्यक्ति विशेष की उपलब्धी बताकर जनता के सामने मिडिया को झुठा बताने के जाल में फंसने से बचना चाहिए। मिडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। 


Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
पर्यटन की संभावना के बावजूद रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित शेरगढ़ का किला
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच टीम द्वारा नागदा के औद्योगिक इकाइयों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जांच कर लिये सेम्पल
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image