दुर्घटना में ट्रक के नीचे आकर बाल-बाल बचा विद्युतकर्मी, स्कूटी से बिजली बिल बांटने के दौरान हुआ हादसा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। नगर में बिजली बिल का वितरण कर रहे एक विद्युत विभाग के कर्मचारी की स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे विद्युतकर्मी गिरकर ट्रक के नीचे आ गया लेकिन बाल-बाल बच गया। दुर्घटना में घायल हुए विद्युतकर्मी को परिजनों द्वारा शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ गुलाबराव मालवीय बिजली बिल का वितरण स्कूटी से कर रहे थे इसी दौरान फव्वारा चौक पर पीछे की ओर से एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर सीधे ट्रक के नीचे आ गए लेकिन बाल-बाल बच गए। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हे ट्रक के नीचे से निकाला गया।
घायल ने बताया कि वे अपनी साईड से चल रहे थे इसी दौरान ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक पीछे से अचानक ट्रक ने टक्क र मार दी। पूरे मामले में विद्युतकर्मी द्वारा ट्रक चालक की शिकायत की जा रही है।