ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षकों के परिजनों को मिले अनुकंपा नियुक्त, क्षेत्र के शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से की मांग |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। तहसील के अमरावती घाट निवासी चंद्रशेखर रावण्डे की असामयिक मृत्यु पर तहसील शिक्षकों द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजली देते हुए उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति की मांग मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा के कार्य से केंद्र क्रमांक 66 1137 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहटा जिला बैतूल में नियुक्त सहायक केंद्र अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण्डे तथा संविदा शाला शिक्षक रामप्रसाद उइके की दुर्घटना में असामयिक मृत्यु पर मृत शिक्षकों के परिवार को शासकीय स्वतत्वो के भुगतान करने और अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बुधवार एसडीएम को सौंपा।
जिसमें मृतक शिक्षक के परिवार को मृत्यु उपरांत मिलने वाली राशि का अविलंब भुगतान करने तथा परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है। इन मृत शिक्षकों को भी कोरोना योद्धा मानकर बीमा राशि प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री जी से की गई है। शिक्षकों के अनुसार मंडल द्वारा केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष की नियुक्ति में जो प्रक्रिया रेंडमाइजेशन अपनाई जाती है वह त्रुटिपूर्ण है जिससे सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर तक शिक्षकों को केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाता है जिसे बंद करने की मांग की गई है।
केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष की नियुक्ति संबंधित शिक्षकों की संस्था से 25 किलोमीटर की सीमा में ही प्रदान करना चाहिऐ। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जितेंद्र प्रसाद खन्ना, आशीष चंद्र शर्मा, गिरीश साहू ,सुनील बेले, संजय पवार ,सुरेश मरकाम, संजू बरोदे,आर. पी. साहू बी.एस. बिन्झाडे, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।