गेहूं घोटाला पन्ना : सिमरिया खरीदी केंद्र से 849 कुंटल गेहूं गायब, समिति प्रभारी की देखरेख में रखा था गेहूं



गेहूं घोटाला पन्ना : सिमरिया खरीदी केंद्र से 849 कुंटल गेहूं गायब, समिति प्रभारी की देखरेख में रखा था गेहूं




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ पन्ना // पुण्य प्रताप सिंह परमार 9425167855 




पन्ना : सिमरिया खरीदी केंद्र में गेहूं खरीदी का कार्य चल रहा था और अंतिम समय के दौरान जब पूरे गेहूं का स्टॉक देखा गया तो 46000/- कुंटल गेहूं की कुल खरीदी हुई लेकिन जब उसका टोटल लगा तो उसमें से 849 कुंटल गेहूं गायब हो गया है.




जिसे  सही तरीके से कोई बताने को तैयार नहीं है न ही खरीदी केंद्र का कम्प्यूटर ऑपरेटर,  समिति प्रभारी  से गेहूं के बारे में पूछा गया तो उसमें बताया की हमारा 400/- कुंटल गेहूं पानी में बह गया और  449/- कुंटल गेहूं की भरपाई हम करेंगे तो इसका मतलब तो यही हुआ की 849/- कुंटल गेहूं समिति प्रभारी  के द्वारा गोलमाल किया है.




वीडियो ख़बर :- ANI News India  से हुई सीधी चर्चा : रामदास साहू , सिमरिया खरीदी केंद्र प्रभारी 





.




जब तो बो उसकी भरपाई करने को तैयार है और जब खरीदी केंद्र जाकर देखा तो वहां पर 200 किलो भी नहीं बहा है पानी में इसमे खरीदी केंद्र प्रभारी से लेकर विभाग के आला अधिकारी भी मिले हुये है तभी तो 20 दिन से 849 कुंटल गेहूं गायब है और इस विषय पर कोई गंभीर नहीं है इसलिए जाँच पन्ना कलेक्टर एवं कमिश्नर को करनी चाहिए क्योंकि शासन को करोड़ों की चपत लगा रहा है.