काफिला लेकर निकले पूर्व मंत्री उमंग सिंघार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
काफिला लेकर निकले पूर्व मंत्री उमंग सिंघार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


बदनावर. उपचुनाव को लेकर विस क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने शनिवार को बदनावर विधानसभा के पश्चिम क्षेत्र का भ्रमण किया। लॉकडाउन में भी दर्जनों गाडिय़ों का काफिला लेकर निकले सिंघार सोशल डिस्टेंसिंग की धजिज्जयां उड़ाते नजर आए।


सिंघार के भ्रमण के दौरान लगभग 40 वाहनों का काफिला साथ था। धारसीखेड़ा, दोतरिया, बखतपुरा, छायन, संदला, तिलगारा, बोरदा, बोरदी, करणपुरा में ग्रामीणों से मुलाकात की उनकी समस्याएं जानी एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ग्राम तिलगारा में आयोजित समारोह में मंदसौर गोलीकांड में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। देर शाम वे बदनावर पहुंचे जहां प्रेस वार्ता में शामिल हुए। सिंघार के भ्रमण के दौरान बलाक कांग्रेस अध्यक्ष कमलसिंह पटेल सहित , मंडलम, नगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।


उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा की कथनी एवं करनी में अंतर है। भ्रमण के बाद पाया कि किसान मजदूर परेशान हो रहे है। आगामी उपचुनाव में 2 लाख का कर्जा मुक्त करने एवं बिजली बिल 100 रु. करने के वादे के साथ चुनाव मैदान में रहेंगे। क्षेत्र पिछड़ा है विकास की जरूरत है। विधायक निष्क्रिय रहे है।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दबाव प्रभाव की राजनिति चल रही है। 16 माह बाद अब विधानसभा क्षेत्र में नजर आने के सवाल पर कहा कि विधायक ही नहीं चाहते थे अनेक बार दौरा कार्यक्रम बना लेकिन निरस्त कर दिया गया। कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी। पूर्व मंत्री बाला बच्चन प्रभारी हैं उनके एवं जिला, ब्लॉक, नगर कांग्रेस सभी मिलकर काम करेंगे। स्थानीय उम्मीदवार को प्राथमिकता रहेगी। विधायक दत्तीगांव का कांग्रेस छोडऩे का निर्णय उनका अपना है।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image