खिलाडिय़ों ने चंदा कर बदली बास्केट बाल मैदान की सूरत, नए खिलाडिय़ों को मिलेगा अच्छे मैदान का फायदा
खिलाडिय़ों ने चंदा कर बदली बास्केट बाल मैदान की सूरत, नए खिलाडिय़ों को मिलेगा अच्छे मैदान का फायदा

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 



खिलाडिय़ों द्वारा मैदान पर रंग-रोगन करवाया गया



मुलताई। नगर के एक्सीलेंस स्कूल में बदहाल पड़े बास्केट बाल मैदान की सुध कोई नहंी ले रहा था, नगर के कुछ युवक यहां सुबह-शाम बास्केट बाल खेलने जाते थे, लेकिन बदहाल मैदान की हालत देख, इस पर खेलने का मन नहीं होता था। इन खिलाडिय़ों ने आपस में राशि का चंदा कर अब 15 दिनों में इस मैदान की सूरत बदल दी है। पूरे मैदान की सफाई के साथ, मैदान पर रंग-रोगन करवाकर इसे आकर्षक बना दिया है। खिलाडिय़ों का कहना है कि यदि मैदान पर लाइट की व्यवस्था हो जाए तो अंधेरा होने के बाद भी यहां खेला जा सकता हैै।


नगर के एक्सीलेंस स्कूल के खेल मैदान से कई बड़े-बड़े खिलाड़ी निकले हैं, वहीं इस स्कूल के कई छात्र आर्मी, नेवी सहित पुलिस एवं रेल्वे विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आर्मी से रिटायर्ड होकर आए कैलाश जैन भी पहले इसी मैदान पर खेला करते थे, लेकिन वापस मुलताई आने पर जब उन्होंने इस मैदान की खराब हालत देखी तो वह दुखी हो गए। वह युवाओं को बास्केट बाल खेलना सिखाते हैं, उनके साथ खिलाडी योगेश दुबे,सचिन पाल,हिमांशु खातरकर,किसन यादव,उजवल सिंग,आकाश माहोरे,विशाल भारती,आलेख आदि इसी मैदान पर खेलते है।


सभी खिलाडिय़ों ने मैदान की हालत बदलने का संकल्प लिया। सभी ने चंदा जमा किया और लगभग 16 हजार रुपए की राशि जमा की। इसके बाद मैदान पर रंग-रोगन सहित बास्केट आदि लगवाकर मैदान को चका-चक कर दिया। खिलाडिय़ों द्वारा मैदान में साफ-सफाई भी की गई। कोच कैलाश जैन ने बताया कि स्कूल का यह मैदान एतिहासिक है, यहां से कई खिलाड़ी एवं अधिकारी निकले हैं। ऐसे में नई पीढि़ को भी इसका लाभ मिले, इसलिए सभी के सहयोग से इस मैदान की हालत सुधारी गई है। सभी खिलाडिय़ों ने प्रशासन से आग्रह किया हैे कि मैदान में लाइट की व्यवस्था की जाए।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image