कोरोना पाजेटिव तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी, बालाघाट में उपचार के लिए भर्ती किये गये कोरोना पाजेटिव मरीजों में से तीन मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट आज 08 जून को निगेटिव प्राप्त हुई है।
जिसके फलस्वरूप इन तीन मरीजों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी, बालाघाट से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ पांडे ने बताया कि कोरोना पाजेटिव 05 मरीजों में से 04 के सेंपल दूसरी बार जांच के लिए जबलपुर लैब भेजे गये थे। इनमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि पहले से भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट पाजेटिव आयी है।
जिन कोरोना पाजेटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है उसमें बेनी के दो एवं मोहझरी का एक मरीज शामिल है। इन तीनों मरीजों को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी, बालाघाट में उपचार के लिए केवल दो मरीज शेष रह गये है। इनमें से एक ग्राम भजियादंड का और एक ग्राम बेनी का है।