लाखों की संख्या में आए टिड्डी दल पर दमकल से किया छिड़काव, मरी अनगिणत टिड्डिया
लाखों की संख्या में आए टिड्डी दल पर दमकल से किया छिड़काव, मरी अनगिणत टिड्डिया   

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल 7509020406 


मुलताई। मुलतार्ई ब्लाक के ग्राम खैरवानी, हिवरा सहित लाखापुर में लाखों की संख्या में टिड्डी दल पहुंच गया था। टिड्डिी दल ने पेड़ों पर शरण ले ली थी। इधर टिड्डी दल के आने से ग्रामीणों में चिंता एवं भय का माहौल था।


प्रशासन को सूचना मिलने पर गुरूवार को नगर पालिका की दमकल से टिड्डियों के दल पर दवाईयों से छिड़काव किया। दवाईयों के छिड़काव के बाद अनगिनत संख्या में टिड्डियां मर गई। जिसके बाद किसानों ने राहत की सास ली। किसानों ने बताया कि बुधवार की शाम से आसमान पर टिड्डयां उड रही थी।


प्रशासन को सूचना मिलने पर एसडीएम सीएल चनाप सहित कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे। जिससे सभी भयभीत थे, लेकिन प्रशासन द्वारा छिड़काव के बाद अब टिड्डियां मर गई।