मां ताप्ती जन्मोत्सव : प्रशासन की अपील, सिर्फ मंदिर के अलावा कहीं नही होगें आयोजन
मां ताप्ती जन्मोत्सव : प्रशासन की अपील, सिर्फ मंदिर के अलावा कहीं नही होगें आयोजन


  • नगर को कोरोना से बचाना है तो मां ताप्ती जन्मोत्सव घरों में मनाना है

  • मुलताई थाने में किया गया बैठक का आयोजन


मुलताई। पूरे क्षेत्र में लगातार कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है जिसके दृष्टिगत इस वर्ष प्रशासन जन्मोत्सव पर किसी भी भीड़ वाले आयोजन को लेकर सख्त हो गया है। 


शुक्रवार थाना परिसर में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ताप्ती जन्मोत्सव पर सिर्फ ताप्ती मंदिर में ही आयोजन होगें तथा प्रदक्षिणा मार्ग सहित बाहर कहीं भी कोई जन्मोत्सव को लेकर आयोजन नहीं होगा। उक्त बैठक में एसडीएम सीएल चनाप, एसडीओपी नम्रता सोंधिया, तहसीलदार सुधीर जैन एवं थाना प्रभारी मनोज सिंह सहित नगर के जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा किसी भी आयोजन की अनुमति नही है। आगामी 27 जून को मां ताप्ती जन्मोत्सव पर सिर्फ मंदिर में ही पूजा एवं आरती आदि हो सकेगी वहीं प्रदक्षिणा मार्ग पर भी कोई आयोजन नही किए जाएगें। प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में रहकर ही पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मां ताप्ती जन्मोत्सव मनाने की अपील  की गई है ताकि नगर में भीड़ ना हो सके और नगर एवं क्षेत्र कोरोना से संक्रमित ना हो सके। 


प्रदक्षिणा मार्ग पर लगाए जाएगें बेरिकेट्स


बैठक में एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने स्पष्ट कहा कि प्रदक्षिणा मार्ग पर भी किसी को अनुमति नही दी जाएगी इसलिए बेरिकेट्स लगाए जाएगें। इसके अलावा ताप्ती मंदिर में सिर्फ पुजारीगण ही पूजा कर सकेगें। उन्होनें कहा कि क्षेत्रवासी नगर में ना आएं तथा घरों में ही रहकर पूजा अर्चना करें। इसके अलावा नगरवासियों से भी अपील की गई है कि इस वर्ष स्थितियां विपरित होने से प्रशासन को सख्त होना पड़ रहा है। 


कोई वीआईपी नहीं कर सकेगा पूजा


बैठक में वीआईपी लोगों द्वारा पूजा को लेकर विरोध स्पष्ट रूप से नजर आया जिसके चलते प्रशासन एवं ताप्ती ट्रस्ट द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि मंदिर में पुजारियों के अलावा किसी को एंट्री नही दी जाएगी। इसके बावजूद यदि कोई एंट्री करता है तो उस पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी भीड़  वाला या सार्वजनिक आयोजन ना हो इसलिए पूर्व से ही सभी को इससे अवगत कराया जा रहा है। किसी भी समिति को भी अलग से कोई कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है। 


ताप्ती प्रदक्षिणा मार्ग पर साज-सज्जा की मांग


बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन से यह मांग की गई कि भले ही ताप्ती जन्मोत्सव लोग घरों में रहकर मनाएं लेकिन मंदिर सहित प्रदक्षिणा मार्ग की साज-सज्जा होना चाहिए। नागरिकों ने कहा कि सभी की यह भावना है कि मां ताप्ती जन्मोत्सव के दिन मंदिर तथा ताप्ती तट सूना ना रहे। लोगों की मांग पर सीएमओ राहुल शर्मा ने कहा कि मंदिर की सजावट हो रही है वहीं ताप्ती के घाटों की भी पुताई जारी है। लोगों की भावना के अनुरूप प्रदक्षिणा मार्ग पर लाईटिंग आदि भी कराई जाएगी। 


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image