मंदसौर पुलिस गोली चालन की तीसरी बरसी पर किसान चलाएंगे कर्जा मुक्ति पूरा दाम अभियान, मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन |
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल : 7509020406
मुलताई। मंदसौर पुलिस गोली चालन की तीसरी बरसी पर किसानों द्वारा कर्जा मुक्ति पूरा दाम अभियान चलाया जाएगा। किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुलताई के पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किसानों तथा किसान संगठनों से 6 जून को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आव्हान पर कर्जा मुक्ति पूरा दाम के मुद्दे को लेकर शहीद किसान स्मृति दिवस आयोजित करने तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को 3 वर्ष पहले मंदसौर में 6 किसानों के हत्या के दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, किसानों पर लादे गए फर्जी मुकदमे वापस लेने, किसानों की कर्जा मुक्ति और लाभकारी मूल्य की गारंटी देने, लॉक डाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा जाएगा।