मोबाईल चोरों की आई सामत चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरों के पास से सवा लाख की किमत के मोबाईल पुलिस ने किये जप्त |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा, बिड़ला ग्राम थाने पर मोबाइल चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर बिड़ला ग्राम पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियो से चर्चा कर टीम गठित की।
मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल चोरी में सागर,विजय, लोकेश और उनका साथी भूरा शामिल है जो इस तरह की चोरियो को अंजाम देते है। पुलिस की पुछताछ में तीनों चोरो ने लगभग एक दर्जन से अधिक के मोबाईल जिनकी किमत सवा लाख के करीब है जिसकी चोरी तीनो आरोपियों ने कबुली है इन तीनों का एक और साथी भूरा अभी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है जिसकी पुलिस तलास कर रही है।
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर - मनोज रत्नाकर
आरोपियो के पास से कुल 13 मोबाइल 125000 हजार रुपय के जिनमे ओप्पो कंपनी के 6, सेमसंग के 2, विवो के 3, लावा का 1 ओर आई टेल कंपनी का 1 मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी हेमंत जादौन, हेमंत कटारे, बबलू डागा, राजाराम कर्जरे, सुरेश डांगी , दीपक पाल, दिलीप राणा और ईस्वर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।