नेशनल हाईवे की खस्ता हालत देख कर भड़की रायगढ़ सांसद गोमती साय चीफ इंजीनियर को लगाई फटकार काम नही किया तो करूँगी एफआईआर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
नेशनल हाइवे के चीफ इंजीनियर को लगाई फटकार, अगर ठीक से काम नही किया तो करूँगी एफ आई आर
रायगढ़. सांसद भड़की एन एच के सी ई पर, कहा कि काम को सही तरीके से करो, नही तो मैं करुँगी एफ आई आर, सांसद एन एच के निरीक्षण के लिए निकली और कांसाबेल से होते हुए पत्थलगांव गई।
फरसाबहार। रायगढ़ जशपुर क्षेत्र की सांसद आज एन एच 43 के निरीक्षण के लिए निकली और कांसाबेल से पत्थलगांव तक एन एच 43 की इतनी बत्तर स्थिति एवं लोगों की तकलीफ को देखकर मौके से ही एन एच के सी ई मि. पिपड़ी को फोन करके कहा कि यंहा आकर सड़क की स्थिति स्वयं देखो। फील्ड पर आकर काम को देखो। सड़क का काम सही तरीके से नही हुआ तो मैं खुद एफ आई आर करुँगी।
सड़क पर खड़े हो कर ही एन एच के एस डी ओ मि. दिवाकर एवं ठेकेदार को भी फोन लगा कर जमकर खरी खोटी सुनाई। और कहा कि शीघ्र ही सड़क के कीचड़ हटाये व गड्डों को भरे। आवागमन को व्यवस्थित करें।