पीएम स्वनिधि योजना के पंजीयन में मुलताई जिले में अव्वल 800 से ज्यादा हो चुके पंजीयन
पीएम स्वनिधि योजना के पंजीयन में मुलताई जिले में अव्वल  800 से ज्यादा हो चुके पंजीयन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण छोटे व्यापार से हाथ धो बैठे पथ व्यापारियों के लिए दस हजार रुपए के लोन की योजना लाई गई है। इस योजना का नगर पालिका द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसके चलते पूरे जिले में मुलताई की नगर पालिका योजना में पंजीयन कराने वालो की संख्या के मामले में नंबर वन पर आ गई है।


अभी तक 800 से ज्यादा लोग पंजीयन करवा चुके हैं और लगभग दो हजार से ज्यादा लोगों के पंजीयन कराने की संभावना व्यक्त की जा रही है, क्योंकि पंजीयन कराने के लिए कियोस्कर सेंटर पर लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं ।


कोविड-19 महामारी से प्रदेश के शहरी पथ व्यवसायिों का रोजगार एवं उनकी आजीविका बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इन व्यवसायियों को फिर से रोजगार से जोडऩे एवं स्थाई आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ दिया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को 10 हजार रुपए का कार्यशील पूंजी लोन भारत सरकार द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान सहायता एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा अतिरिक्त 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान सहायता के साथ प्रदान किया जाएगा।


उक्त योजना की अवधि मार्च 2022 तक है। जिसमें बिना किसी धरोहर राशि के लोन दिया जाएगा। वहीं पूर्व लोन भुगतान में कोई पेनल्टी देय नहीं होगी। डिजीटल पैंमेंट पर केस बेक का प्रावधान भी है। उक्त लोन की अवधि एक साल की है, त्रिमासिक ब्याज अनुदान देय होगा। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कि इस योजना के लिए वह लोग आवेदन कर सकते हैं, जो ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स जो 24 मार्च 2020 से पर्व या इसके पूर्व से शहरी क्षेत्र में पथ विक्रेता हो या जिनके पास निकाय वेडिंग समिति के जारी वेडिंग सर्टीफिकेट, पहचान पत्र हो।


पथ विक्रेता सर्वे में चिन्हित हो,लेकिन पहचान पत्र ना हो, जो सर्वे में छूट गए हो, लेकिन काम कर रहे हो, लेकिन टाउन वेडिंग समिति द्वारा अनुशंसित हो। ऐसे पथ विक्रेता जो कोरोना महामारी के कारण अन्य जगह चले गए हो, वह लोग आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं। प्रचार-प्रसार होने से मुलताई में अभी तक 800 से ज्यादा लोग पंजीयन करवा चुके हैं, जबकि अन्य जगह 250,300, 500 तक की ही संख्या हो पाई है।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image