TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुरना (छिंदवाड़ा )आज पांढुर्ना नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एस डी एम मेघा शर्मा को दिया ज्ञापन
ज्ञापन में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम और बढ़ कर आ रहे बिजली के बिलों के और क्षेत्र के किसानों के कपास खरीदी को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने ज्ञापन दिया मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी जिसकी जिम्मेदारी शासन की होंगी.
ज्ञापन देते समय मौजूद थे
डॉ साहेबराव टोम्पे। योगेश खोड़े अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी सन्दीप घाटोड़े। ताहिर पटेल नेताप्रतिपक्ष। बापू बालपांडे। राजू कोल्हे। किशोर धोटे। मदन भांगे मनोज सातपुते अतीक कुरैशी। विनोद गजभिये रविन्द्र आदि लोग मौजूद थे