रिश्वतखोर निवाड़ी जनपद पंचायत का सीईओ को दो लाख की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने गिरफ्तार धर दबोचा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
निवाड़ी जनपद पंचायत सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरे गए। आवेदक गयादीन अहिरवार सरपंच पति ग्राम पंचायत टेहरका जनपद पंचायत निवाड़ी जिला निवाड़ी ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि निवाड़ी जनपद पंचायत के सीईओ हर्ष कुमार खरे ने ग्राम पंचायत टेहरका में एक वर्ष में कराये गए मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यो के भुगतान के एवं पंचायत की जांच निपटाने के एवज में चार लाख रिश्वत की मांग की। इस शिकायत पर आरोपी हर्ष कुमार खरे CEO जनपद पंचायत निवाड़ी जिला निवाड़ी को रिश्वत राशि दो लाख रुपये के साथ 16 जून को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
लोकायुक्त पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निवाड़ी जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ हर्ष खरे के द्वारा 2 लाख की रिश्वत बंगले पर की जा रही थी। इसी दौरान इनके बंगले पर छापा मारा गया और उन्हें 2 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। बताया गया है कि गयादीन अहिरवार सरपंच पति ग्राम पंचायत टेहरका जनपद पंचायत निवाड़ी ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे जनपद सीईओ के द्वारा टेहरका पंचायत की जांच निपटाने और भुगतान कराने के एवज में यह रिश्वत मांगी जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच के बाद आज सुबह आरोपी हर्ष कुमार खरे CEO जनपद पंचायत निवाड़ी को दो लाख रुपये रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।