ताप्ती पूजन कर गांव-गांव में भेजा ताप्ती जल, सौ गांवों में ताप्ती जल कलश की होगी स्थापना
ताप्ती पूजन कर गांव-गांव में भेजा ताप्ती जल, सौ गांवों में ताप्ती जल कलश की होगी स्थापना  

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। सूर्यपुत्री मां ताप्ती उद्गम स्थल महाआरती समिति मुलतापी द्वारा मां ताप्ती का जन्मोत्सव सौ गांवों में घर-घर मनाया जाएगा। समिति द्वारा इसके लिए लगातार गांव-गांव में घर-घर जाकर लोगों से घर में ही मां ताप्ती का जन्मोत्सव मनाने का आग्रह कर रही है।


शुक्रवार को समिति के लोगों ने ताप्ती पूजन कर गांव-गांव के लिए ताप्ती जल रवाना किया गया। सौ गांवों में ताप्ती जल कलश की स्थापना होगी। प्रत्येक गांव के लिए एक-एक केन में भरकर ताप्ती जल ताप्ती तट से रवाना कर दिया गया है। समिति सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


इसे भी पढ़ें :- आपत्तिजनक ऑडियो पोस्ट सोशल मीडिया में करने वाले तहसीलदार को उज्जैन कमिश्नर आनंद शर्मा ने किया निलंबित


जिसमें 20 जून को ताप्ती जल कलश स्थापना सौ गांवों में ग्रामीण अपने-अपने घरों में करेंगे। सभी गांवों में ताप्ती जल मुलताई से पहुंचाया जाएगा। 21 जून  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी लोग अपने-अपने घरों में सामूहिक योग करेंगे। 22 जून को स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। सभी अपने-अपने घरों, देवालयों, मंदिरों में साफ-सफाई करेंगे और मंदिरों में ध्वजारोहण करेंगे। 23 जून को सौ गांवों में पांच औषधीय पौधों का परिवारों द्वारा रोपण किया जाएगा।


इसे भी पढ़ें :- वन्यप्राणी बंदर के आतंक से राहगीर हो रहे परेशान, किसी को मारे चाटे तो आटो मे घुसकर ड्राइवर की कर दी पिटाई


24 जून को गौ पूजन एवं पंचगव्य सेवन संकल्प एवं संगोष्ठी का आयोजन अपने-अपने परिवारों में किया जाएगा। 25 जून को कोरोना योद्धाओं का सम्मान गांवों में किया जाएगा। 26 जून को मां ताप्ती बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को अपने-अपने घरों में ताप्ती बनना है और उसके फोटो सोशल मीडिया पर डालना है।


इसी दिन शाम को 7 बजे से महाआरती का आयोजन किया गया, सभी अपने-अपने घरों से मां ताप्ती की महाआरती करेंगे। 27 जून को मां ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर परिवारों में यज्ञ एवं शाम को 7 बजे सभी अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाएंगे। समिति द्वारा सभी से उक्त कार्यक्रमों को उचित शारारिक दूरी एवं मास्क का उपयोग करते हुए मनाने का आग्रह किया गया है।


Popular posts
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छिड़ गई जंग, शराबी करते है महिलाओ को परेशान
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image